बड़ी राहत! बिहार के सभी 38 जिलों में अब 13 से होगी कोरोना जांच, वर्तमान में 32 जिलों में सुविधा
बिहार के सभी 38 जिलों में 13 जून से कोरोना संक्रमण की जांच होने लगेगी। अभी 32 जिलों में इसकी जांच की व्यवस्था है। वहीं, शेष छह जिले सीतामढ़ी, वैशाली, अररिया, समस्तीपुर, शिवहर और शेखपुरा में 13...
बिहार के सभी 38 जिलों में 13 जून से कोरोना संक्रमण की जांच होने लगेगी। अभी 32 जिलों में इसकी जांच की व्यवस्था है। वहीं, शेष छह जिले सीतामढ़ी, वैशाली, अररिया, समस्तीपुर, शिवहर और शेखपुरा में 13 जून तक जांच की व्यवस्था हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन मई के बाद आने वालों में 3989 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह राज्य के कुल पॉजिटिव मामलों का 71 प्रतिशत है।
93 हजार लोग हैं क्वारंटाइन सेंटर में
पीआरडी के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि राज्य के 4106 प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों में अभी 93 हजार 270 लोग हैं। 14 दिनों तक इन प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों में रहने के बाद 14 लाख 29 हजार लोग अपने घर चले गए हैं। फरवरी, मार्च और अप्रैल में भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए अबतक 14 लाख एक हजार किसानों के खाते में कृषि इनपुट अनुदान के रूप में 466 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। अधिक-से-अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर 4.51 लाख योजनाओं के तहत पांच करोड़ 79 लाख मानव दिवस का सृजन कर लिया गया है।