Hindi Newsबिहार न्यूज़Governor Phagu Chauhan go back slogan raised during speech in BNMU Madhepura University ABVP workers in custody

बीएनएमयू में राज्यपाल फागू चौहान के भाषण के दौरान लगे वापस जाओ के नारे, एबीवीपी के 9 कार्यकर्ता हिरासत में

बिहार के मधेपुरा में बीएनएमयू में दीक्षांत समारोह के दौरान भाषण दे रहे राज्यपाल फागू चौहान के खिलाफ नारेबाजी की गई। पुलिस ने एबीवीपी के 9 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 4 Aug 2022 12:58 PM
share Share

बिहार के मधेपुरा में भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी (बीएनएमयू) के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल फागू चौहान को विरोध झेलना पड़ा। बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्रों ने समारोह में राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए। इससे माहौल गर्मा गया। आनन-फानन में पुलिस ने एबीवीपी के 9 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। सभी छात्र राज्य की विभिन्न यूनिवर्सिटी में वीसी और प्रोवीसी के खाली पदों से नाराज थे। छात्रों ने राजभवन में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।

राज्यपाल फागू चौहान बुधवार को बीएनएमयू के चौथे दीक्षांत समारोह में शिरकत करने मधेपुरा पहुंचे। जब राज्यपाल मंच से अपना संबोधन दे रहे थे, तभी कुछ छात्र उनके विरोध में नारेबाजी करने लगे। इस पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हरकत में आ गए। उन्होंने नारेबाजी करने वाले छात्रों को घेर लिया और उन्हें सभा स्थल से बाहर ले गए।

एबीवीपी ने लगाए गंभीर आरोप

एबीवीपी के प्रदेश शोध कार्य सह प्रमुख रंजन यादव ने बताया कि कई विश्वविद्यालयों में कुलपति और सह कुलपति के पद खाली हैं। राजभवन में भ्रष्टाचार व्याप्त है। शैक्षणिक सत्र देरी से चलने के कारण स्टूडेंट्स का भविष्य प्रभावित हो रहा है। पुलिस ने एबीवीपी के 9 कार्यकर्ताओं को पकड़ कर ले गई।

वहीं छात्रों की इस हरकत को राज्यपाल ने नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। कुछ लोग ऐसा करते हैं। बता दें कि बीएनएमयू के दीक्षांत समारोह में मेडिकल और स्नातकोत्तर समेत अन्य कोर्स के 574 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र दिया। इस समारोह में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी शिरकत की। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें