घर के अंदर 'गंदा धंधा': गोपालगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो महिलाओं समेत 5 पकड़े गए
गोपालगंज शहर के अंदर एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दलाल, महिलाएं और अन्य शामिल हैं।
बिहार के गोपालगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। शहर के हरखुआ मोहल्ले में स्थित एक घर के अंदर देह व्यापार चल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर दो महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक लड़का और लड़की आपत्तिजनक हालत में भी पाए गए। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस जगह पर 'गंदा धंधा' चल रहा था। महिलाओं ने देह व्यापार के लिए ही इस घर को ले रखा था।
पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल, 500 रुपये नगद, इस्तेमाल किया हुआ कंडोम, सिगरेट का टुकड़ा और गुटखे के रैपर भी बरामद किए गए। गुरुवार को नगर थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि ‘नारायणी’ की क्यूआरटी टीम को हरखुआ चीनी मिल के पीछे देह व्यापार का अड्डा संचालित करने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम में शामिल महिला पुलिस पदाधकारी सादे लिबास में वहां नजर रखने लगीं।
इस क्रम में कुछ सूत्र मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस की मदद से उक्त अड्डे पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार किए गए लोगों में मीरगंज थाने के मीरगंज का रईश अली, नगर थाने के हरखुआ गांव की रूबी देवी व पश्चिमी चंपारण जिले के जगदीशपुर गांव की रजन्ति देवी शामिल हैं। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर बुलबुल कुमारी, नीलू भारती, आरती कुमारी, महिला सिपाही सुनीता कुमारी, नीतू कुमारी, रिया रानी, पूजा कुमारी, रीना कुमारी, सुनीता देवी व प्रीति कुमारी शामिल थीं।
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि जिस मकान में ‘नारायणी’ की टीम ने छापेमारी की वह मकान सिर्फ देह व्यापार के लिए रखा गया था। क्योंकि जब मौके पर छापेमारी की गई तो हर एक जगह दरी व चादर मिला। इससे यह साबित हुआ कि देह व्यापार कराने वाली महिलाएं सिर्फ सेक्स रैकेट के लिए मकान को रखा था।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने महिलाओं की समस्याओं से संबंधित कार्रवाई के लिए ‘नारायणी’ क्यूआरटी टीम का गठन किया था। टीम की सेक्स रैकेट का खुलासा पहली कार्रवाई है। एसपी ने टीम का गठन करने के बाद बताया था कि इसमें शामिल पुलिस पदाधिकारियों की टीम शहर से लेकर पूरे जिले में कार्रवाई करेगी।