Hindi Newsबिहार न्यूज़get corona vaccine second dose in patna and win pulsar bike led tv and mobile

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं और जीतें पल्सर बाइक, LED टीवी और मोबाइल

पटना में आठ से 26 नवंबर तक कोरोना का दूसरा टीका लेने वालों को बाइक और टीवी जीतने का मौका है। इसके लिए 26 नवंबर तक अधिकृत सेंटर से टीका ले लेना होगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण में पटना...

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Fri, 5 Nov 2021 09:18 PM
share Share

पटना में आठ से 26 नवंबर तक कोरोना का दूसरा टीका लेने वालों को बाइक और टीवी जीतने का मौका है। इसके लिए 26 नवंबर तक अधिकृत सेंटर से टीका ले लेना होगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण में पटना देश के टॉप 10 शहरों में शामिल है। हालांकि दूसरा डोज लेने वालों में यह कई शहरों से बहुत पीछे है। इसीलिए आठ नवंबर से 26 नवंबर तक दूसरा डोज लेने वाले लोगों को जिला प्रशासन ने पुरस्कृत करने का फैसला लिया है।

इस दौरान दूसरा डोज लेने वाले लोगों के लिए लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। लक्की डॉ में पहले नंबर के विजेता को बजाज पल्सर बाइक, दूसरे नंबर पर रहने वाले 8 लोगों को 32 इंच की एलईडी टीवी, तीसरे नंबर पर रहने वाले 10 लोगों को मोबाइल फोन तथा 100 लोगों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर प्रेशर कुकर दिए जाएंगे। प्रशासन की ओर से यह पहल दूसरा डोज को प्रोत्साहित करने लिए है। प्रोत्साहन पुरस्कार केयर इंडिया की ओर से दिया जाना है। 

यह करना है

- कोविन/ आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना है तथा अपने को निबंधित करना है
- लकी ड्रॉ के लिए 26 नवंबर 2021 से पूर्व कोविड-19 का दूसरा टीका ले लेना होगा 
- अधिकृत कोविड वैक्सीनेशन केंद्र के माध्यम से लकी ड्रॉ के लिए अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर करें
- वैध पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट/ आधार/पैन/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस दें

एयरपोर्ट पर दूसरा टीकाकरण केंद्र खुला

छठ पूजा पर बाहर से आने वालों की भीड़ अधिक है। प्लेन, ट्रेन एवं बस से आने वालों की संख्या अधिक है। इसीलिए शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट पर कोरोना से बचाव के लिए एक और टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों की टीकाकरण की जांच की जा रही है। जो टीका नहीं लिए हैं, उन्हें एयरपोर्ट पर ही दिया जाएगा। पटना जिले में 58 लाख 34 हजार 563 लग चुका है। इनमें 34 लाख 40 हजार 552 लोगों को पहला डोज तथा 23 लाख 94 हजार 11 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। दूसरा डोज लेने वालों में ऐसे हैं, जिनका समय पूरा हो गया है लेकिन अभी तक टीका नहीं लिए हैं।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें