Hindi Newsबिहार न्यूज़Gaya Two youths died in UP auraiya accident Bihar CM Nitish kumar expressed grief

यूपी के औराई में हुई दुर्घटना में गया के दो युवकों की मौत, CM नीतीश ने दुख जताया

उतर प्रदेश के औराई कोतवाली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर हुए भीषण सड़क हादसे में बिहार के गया जिले के दो युवकों की मौत हो गई। जिन दो युवकों की मौत हुई है उनमे से एक बाराचट्टी और दूसरा डोभी थाना क्षेत्र का...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sat, 16 May 2020 06:04 PM
share Share

उतर प्रदेश के औराई कोतवाली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर हुए भीषण सड़क हादसे में बिहार के गया जिले के दो युवकों की मौत हो गई। जिन दो युवकों की मौत हुई है उनमे से एक बाराचट्टी और दूसरा डोभी थाना क्षेत्र का निवासी है। औराई सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस भीषण सड़क हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट की है और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।auraiya news  auraiya  dcm  dcm truck  auraiya accident news  dcm vehicle  auraiya accident

बाराचट्टी के पदुमचक गांव के मुन्ना यादव के 22 वर्षीय पुत्र केदार यादव की मौत की खबर शनिवार की सुबह पुलिस प्रशासन की ओर से दी गई। हादसे की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया एवं परिवार के सभी सदस्य औराई के लिए रवाना हो गए। आनन फानन में परिजन सांसद विजय कुमार के पास पहुंचकर मामले की जानकारी दी और आने जाने के लिए पास निर्गत करवाने की बातें कही। 

जानकारी के अनुसार, पदुमचक गांव के किसान मुन्ना यादव के दो पुत्रों में बड़ा केदार की शादी पिछले साल डोभी के हरदवन गांव मे हुई थी और पत्नी अभी मायके में ही रह रही है। इस साल फरवरी में वह रोजी-रोटी की तलाश में केदार राजस्थान के जयपुर गया था। लॉकडाउन की लंबी प्रक्रिया को देखते हुए वापस घर आने के क्रम में झारखण्ड,पश्चिम बंगाल, ओड़िशा आदि राज्यों के 70 मजदूरों के साथ एक ट्रक पर सवार होकर आ रहा था। यूपी के एनएच-19 औराई के समीप मजदूरों से लदे ट्रक की टक्कर दूसरे ट्रक से हो गई। इसमें 25 लोग मारे गए। इसमें केदार भी शामिल था। इस घटना पर सांसद विजय कुमार ने शोक व्यक्त किया। पीड़ित परिजनों को राहत मुहैया कराने का भरोसा दिलाया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें