Hindi Newsबिहार न्यूज़gang of Mewat is stealing cash from Bihar ATM emptying the ATM in 7 minutes

मेवात का शातिर गैंग... बिहार के एटीएम से उड़ा रहा कैश, 7 मिनट में खाली कर देते ATM

बिहार में एटीएम लूट की घटनाओं को मेवात का गैंग अंजाम दे रहा है। जो 7 मिनट में गैस कटर से एटीएम को खाली करते हैं। अब तक एक दर्जन से ज्यादा एटीएम काटकर करोड़ों रुपए की चोरी कर चुके हैं।

Sandeep वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरMon, 27 Nov 2023 07:22 AM
share Share

हरियाणा के मेवात का गैंग बिहार के अलग-अलग शहरों में घूमकर गैस कटर से एटीएम काटकर कैश उड़ा रहा है। गिरोह अब तक एक दर्जन से अधिक एटीएम काटकर करोड़ों रुपये चोरी चुका है। मुजफ्फरपुर के अहियापुर व सदर, मोतिहारी, मधुबनी, औरंगाबाद व अन्य जिलों में इसी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है। मुजफ्फरपुर में आठ दिन के अंतराल पर दो एटीएम काटकर 54 लाख चोरी की घटना हुई है।

मेवात का यह गिरोह ट्रक पर कार लादकर पहुंचता है। एटीएम के पास ट्रक लगाकर रखता है। उसकी आड़ में एटीएम में घुसकर गैस कटर से मशीन काटता है। फिर कैश लेकर कार व ट्रक से अलग-अलग दिशा में निकल जाते हैं। गिरोह के अपराधी इतने शातिर हैं कि पांच से सात मिनट में ही गैस कटर से एटीएम काटकर कैश निकाल लेते हैं। बीते चार नवंबर की देर रात अहियापुर में बाजार समिति के पास अपराधियों ने गैस कटर से एसबीआई का एटीएम काटकर 34.71 लाख रुपये चुरा लिए थे।

पुलिस को अपराधियों का एटीएम में घुसते हुए सीसीटीवी फुटेज मिला था। इसके बाद अपराधियों ने ब्लैक स्प्रे पेंट से सीसीटीवी के लेंस को पोत दिया था। इस घटना के आठ दिन बाद 12 नवंबर को सदर थाना के मझौलिया में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 17.45 लाख रुपये की चोरी हुई थी। इसमें भी पुलिस को एटीएम में घुसते अपराधियों का फुटेज मिला है।

दोनों सीसीटीवी फुटेज में एक ही हुलिये व कद काटी के दिखे। इसके बाद एएसपी नगर अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में जांच शुरू हुई। छानबीन में पता कि इसी हुलिया के अपराधी ने औरंगाबाद, मोतिहारी, मधुबनी और अन्य कई जिलों में एटीएम काटकर कैश चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मेवात की पुलिस से भी बिहार पुलिस संपर्क में है।

सामान्य गैस कटर से एटीएम मशीन के कैश बॉक्स को काटकर कैश निकालना संभव नहीं है। इसके लिए विशेष प्रकार के फ्लेम वाले गैस कटर का उपयोग किया जा रहा है। दो साल पहले स्थानीय गैंग के अपराधियों ने कच्ची पक्की में एक्सिस बैंक का एटीएम बॉक्स काट दिया था,लेकिन कैश बॉक्स काटने के दौरान करीब 25 लाख रुपये जल गए थे। कैश सुरक्षित नहीं निकलने पर अपराधी जले हुए कैश बॉक्स छोड़कर फरार हो गए थे।

नगर एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सदर व अहियापुर में एटीएम काटकर 54 लाख रुपये की चोरी मामले में छानबीन की गई है। इसमें हरियाणा के मेवात के अपराधियों के गिरोह की संलिप्तता के सुराग मिले हैं। मेवात पुलिस से भी संपर्क साधा गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें