Hindi Newsबिहार न्यूज़Four killed and seven wounded in collision between truck and auto in Patna Maner

पटना के मनेर में ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर में पांच की मौत, 6 घायल

पटना के मनेर में ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मनेर के गुलाब शाह पीर की मजार के पास रविवार 12:15 पर हुई। टक्कर आमने-सामने की हुई है जिसमें दो...

पटना मनेर। हिंदुस्तान टीम  Sun, 22 April 2018 05:06 PM
share Share

पटना के मनेर में ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मनेर के गुलाब शाह पीर की मजार के पास रविवार 12:15 पर हुई। टक्कर आमने-सामने की हुई है जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि इलाज के क्रम में 3 और की मौत हुई है। 
मृतकों में  राजीव कुमार शर्मा उम्र 30 वर्ष माधोपुर मनेर, दूसरा दयानंद पासवान उम्र 40 वर्ष जफरा भगवा नौबतपुर का रहने वाला और तीसरा राजकुमार पासवान उम्र 10 वर्ष जमुनिया टोला मनेर के रूप में पहचान हुई है। घटना में मारे गए चौथे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार मरने वालों में चौथा व्यक्ति वृद्ध है अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। 
घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं इनमें से एक जमुनिया टोला मनेर की रहने वाली किरण देवी की हालत गंभीर है। घटना में कुर्था के रहने वाले 4 लोग घायल हुए हैं जबकि अन्य लोग मनेर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार शोभा कुमारी उम्र 10 साल कुर्था, जितेंद्र प्रसाद ठाकुर कुर्था, पम्मी कुमारी 16 वर्ष कुर्था, गुड्डी कुमारी कुर्था, उमेश कुमार जमुनिया टोला मनेर सभी घटना में घायल हुए हैं ।इन्हें पहले दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है इनमें से कुछ घायलों की स्थिति अत्यंत गंभीर है। उनका इलाज किया जा रहा है। घटना में मारे गए शवों को अस्पताल में रखा गया है। एक शव को उसके परिजन लेकर चले गए। 
मनेर के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दोपहर 12:15 बजे के आसपास बिहटा की ओर से ऑटो मनेर की ओर आ रहा था जबकि मनेर से बिहटा की ओर ट्रक जा रहा था। इसी बीच में मनेर के गुलाब शाह पीर की मजार के पास लगभग 40 मीटर की दूरी पर ट्रक और ऑटो के बीच में टक्कर हो गई। टक्कर होते ही अफरा तफरी मच गई। ट्रक के टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह ऑटो में से घायल लोगों को निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार ऑटो में क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए थे घटना में ऑटो ड्राइवर राजीव कुमार शर्मा जो मनेर के माधोपुर का रहने वाला है उसकी भी मौत हो गई है जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है । इधर घटना के बाद से मनेर में स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें