कोहरे का सितम: पटना की चार उड़ानें रद्द, 40 फ्लाइटें लेट
पटना एयरपोर्ट की चार उड़ानें रद्द रहने और तीन दर्जन से अधिक विमानों की लेटलतीफी की वजह से सोमवार को हवाई यात्रा फजीहत भरी रहीं। पटना आने वाले विमानों में इंडिगो की 6ई 653दिल्ली पटना और स्पाइस जेट की...
पटना एयरपोर्ट की चार उड़ानें रद्द रहने और तीन दर्जन से अधिक विमानों की लेटलतीफी की वजह से सोमवार को हवाई यात्रा फजीहत भरी रहीं। पटना आने वाले विमानों में इंडिगो की 6ई 653दिल्ली पटना और स्पाइस जेट की एसजी 8480 दिल्ली पटना की उड़ान सोमवार को रद्द रहीं वहीं पटना से जाने के क्रम में इंडिगो की दो अन्य उड़ानों को रद्द कर दिया गया। विमान संख्या 6 ई 508 पटना दिल्ली और 6 ई 6325 पटना दिल्ली फ्लाइटें रद्द रहीं। दिल्ली से आ रहे इंडिगो के विमान यात्रियों की भारी फजीहत रही। विमान संख्या 6ई2323 दिल्ली से पटना आने के क्रम में दिन 11:15 बजे की जगह शाम 5:39 बजे आई। गो एयर के यात्री भी परेशान रहे। विमान संख्या जी8373बंगलुरू से पटना आने के क्रम मेंदोपहर11:55 बजे की जगह शाम 3:49 बजे पहुंचीं।
पटना से जाने के क्रम में विमानों की लेटलतीफी का आलम भी चरम पर रहा। इंडिगो की विमान संख्या 6ई2325 के यात्रियों को पहले विमान के यात्रियों को फ्लाइट के रीशेड्यूल होने की सूचना दी गई। दोपहर11:45 बजे की शाम 6:05 बजे के लिए रीशेड्यूल किया गया। बाद में इस विमान को रद्द करना पड़ा।
टेंट में सता रहीं ठंडी हवाएं
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों के विमान ज्यादा लेट होने पर उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्हें एयरपोर्ट प्रशासन की ओर टेंट में रुकवाने की व्यवस्था है लेकिन टेंट में ठंडी हवाओं से यात्री परेशान रहे है। सोमवार को राजधानी में धूप तो निकली लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से धूप बहुत प्रभावी नहीं रही। विमानों के यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन से टेंट में ब्लोअर की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि यात्रियों को ठंड में ठिठुरन की स्थिति न बने। बुजुर्गों और बच्चों के लिए टेंट में रुकना परेशानी भरा है। हालांकि विमानन कंपनियों की ओर से विमानों के लेट होने पर यात्रियों को नाश्ता और पानी उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा लेकिन अधिकतर यात्रियों ने खानपान व्यवस्था न होने की शिकायत भी की है।