Hindi Newsबिहार न्यूज़Former MP from Sivan Mohammad Shahabuddin popularly known as Saheb among supporters in Bihar lost battle of life from Corona and supporters mournful

कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए सीवान के साहेब शहाबुद्दीन, समर्थकों का टूटा हौसला

आरजेडी के पूर्व सांसद व समर्थकों के बीच साहेब नाम से चर्चित मो. शहाबुद्दीन की कोरोना से शानिवार को मौत हो गई। इस बात की खबर लगते ही समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। आरजेडी के पूर्व सांसद मो....

Sunil Abhimanyu सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता , Sat, 1 May 2021 03:01 PM
share Share
Follow Us on

आरजेडी के पूर्व सांसद व समर्थकों के बीच साहेब नाम से चर्चित मो. शहाबुद्दीन की कोरोना से शानिवार को मौत हो गई। इस बात की खबर लगते ही समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। आरजेडी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर में चारों तरफ मातम पसरा हुआ था। ऐसा लग रहा था जैसे कि गांव के हर घर में कोई अनहोनी हो गई हो। सीवान लोकसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी व मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब समेत अन्य परिजनों के दिल्ली में होने से माहौल पूरी तरह से गमगीन बना हुआ था। 

इधर, साहेब के निधन की खबर लगते ही समर्थकों का हौसला भी टूट गया। शानिवार की सुबह में सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही मौत की खबर आई, अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। उसके बाद जब जेल प्रशाशन ने मौत की पुष्टि नहीं कि तो सभी को उम्मीद की किरण दिखने लगी। सोशल मीडिया से लेकर फोन व मैसेज के माध्यम से पूर्व सांसद की सलामती के लिए दुआएं मांगी जाने लगी। हालांकि इसी बीच जेल प्रशासन द्वारा जैसे ही मो. शहाबुद्दीन के मौत की पुष्टि की गई शोक की लहर दौड़ पड़ी।

 आरजेडी समर्थक अपने प्रिय नेता की मौत की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। जितनी मुँह उतनी तरह की बातें हो रही थी। सीवान सदर के आरजेडी विधायक व लालू सरकार में कद्दावर मंत्री रहे अवध बिहारी चौधरी, आरजेडी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम या जिला प्रवक्ता उमेश कुमार समेत अन्य नेता या कार्यकर्ता हो, कोई भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं दिख रहा था। बहरहाल, आरजेडी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन कई मामलों में तिहाड़ जेल में बंद थे। 

बताया जा रहा कि हत्या समेत कई मामलों में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मो. शहाबुद्दीन पिछले मंगलवार को कोरोना पोजेटिव हो गए थे। इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शानिवार को उनकी मौत हो गई। हालांकि मौत को लेकर लंबे समय तक उहापोह की स्थिति बनी रही।  लेकिन अंततः जेल प्रशासन की आधिकारिक पुष्टि के साथ ही मो. शहाबुद्दीन के कोरोना से मौत की बात सच साबित हो गई।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें