Hindi Newsबिहार न्यूज़Former minister Vrushin Patel in trouble Arrest warrant issued in case of harassment of minor victim narrates her ordeal

मुश्किल में पूर्व मंत्री वृषिण पटेल! नाबालिग से उत्पीड़न मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

नाबालिग लड़की से उत्पीड़न के मामले में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के खिलाफ पोक्सो कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। और 31 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है।

Sandeep अविनाश कुमार, पटनाTue, 9 July 2024 01:54 PM
share Share

मुजफ्फरपुर की स्पेशल POCSO कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल के खिलाफ नवंबर 2023 में एक नाबालिग द्वारा दर्ज कथित उत्पीड़न मामले में अदालत में पेश नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले में कोर्ट दो बार वारंट पहले भी जारी कर चुकी है। पटेल को 24 जून और 6 जुलाई को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन वो पेश नहीं हुए। अब कोर्ट ने पूर्व मंत्री के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर 31 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।

विशेष लोक अभियोजक अजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420, 354बी, 504 और POCSO की धारा 4 और 6 के तहत मामला चल रहा है। आरोपी की वकील ऋचा स्मृति ने बताया कि एक नाबालिग की पूर्व मंत्री के खिलाफ कुढ़नी थाने में कंप्लेंट केस दर्ज की गई थी। जिस पर विशेष अदालत ने मामले में संज्ञान लिया, शिकायत में नाबालिग ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री ने अपने पटना स्थित फ्लैट पर उसे दो साल तक प्रताड़ित किया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि पूर्व मंत्री एक चुनाव प्रचार के दौरान उसके गांव आए थे। मैं अन्य महिलाओं के साथ उनसे मिली और रोजगार मांगा। पटेल ने मुझसे मोबाइल नंबर और पता लिखने को कहा। कुछ दिन पहले एक फोन करने वाले ने मुझे पत्र लिखकर पटना के बोरिंग रोड पर मिलने को कहा। जब मैं वहां पहुंची तो वहां एक लग्जरी कार खड़ी थी। पटेल ने उसे कार में बैठने का निर्देश दिया और फ्लैट पर ले गए। जहां मेरा उत्पीड़न और अपमान हुआ। ये सिलसिला 2 महीने तक चला। 

वहीं इससे पहले 22 नवंबर, 2023 को पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसने कथित तौर पर उन्हें अश्लील तस्वीर भेजी थी और ब्लैकमेल किया था। पटेल ने इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने 50 लाख रुपये की मांग की और वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करने और उनका राजनीतिक करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी थी।

शिकायत में बताया गया था खि महिला दो महीने पहले कदम कुआं स्थित मेरे आवास पर आई थी जब मैं बाहर था। मुझे पता चला कि वह विधायक बनने के लिए टिकट पाने की कोशिश कर रही थी। मैंने उसे नजरअंदाज कर दिया, फिर उसने मेरे व्हाट्सएप नंबर पर आपत्तिजनक फोटो भेजीं और 50 लाख रुपये की मांग की, डिमांड पूरी नहीं होने पर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने की धमकी दी।

सूत्रों के अनुसार, कथित महिला ने कुछ हफ्ते पहले पटेल को अपने आवास पर आमंत्रित किया था। जब वह वहां गए तो उन्होंने देखा कि दो लड़कियां अश्लील हरकतें कर रही थीं, जिसके बाद वो वहां से तुरंत लौट आए थे। आपको बता दें वृषिण पटेल बिहार सरकार में शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के पद पर रहे। लंबे समय तक जेडीयू का हिस्सा रहने के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एस) में शामिल हो गए थे। इसके बाद, संसदीय चुनाव से पहले राजद से इस्तीफा दे दिया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख