Hindi Newsबिहार न्यूज़Fog does not affect Patna trains all trains will be fitted with fog safe devices

फॉग का पटना की ट्रेनों पर असर नहीं, सभी ट्रेनों में लगेंगे फॉग सेफ डिवाइस

पटना से गुजरने वाली ट्रेनों पर अभी तक फॉग का कोई असर नहीं हुआ है। अधिकतर ट्रेनों की टाइमिंग भी सही है। वहीं, गाड़ियों के रद्द होने की घोषणा भी अब तक नहीं हो सकी है। पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ...

Malay Ojha पटना। वरीय संवाददाता, Sat, 7 Dec 2019 09:45 AM
share Share

पटना से गुजरने वाली ट्रेनों पर अभी तक फॉग का कोई असर नहीं हुआ है। अधिकतर ट्रेनों की टाइमिंग भी सही है। वहीं, गाड़ियों के रद्द होने की घोषणा भी अब तक नहीं हो सकी है।

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि अभी तक फॉग का असर नहीं होने के चलते गाड़ियों को रद्द करने या रि-शिड्यूल करने की घोषणा नहीं हो सकी है। हालांकि, स्टेशन निदेशक की मानें तो मुख्य रूप से राजेंद्र नगर जंक्शन से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति को सप्ताह में एक दिन बंद किया जा सकता है। लेकिन इसका निर्णय ठंड व फॉग को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

उधर, पूर्व मध्य रेल की ओर से जाड़े में संरक्षित रेल परिचालन के अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार की मानें तो पूर्व मध्य रेल की सभी ट्रेनें फॉग सेफ डिवाइस से युक्त होंगी। ट्रेनों के इंजनों में इस डिवाइस को लगाया जाएगा। वहीं, पूर्व मध्य रेल में सभी लोको पायलटों को निर्देश दिया गया है कि कुहासा होने गाड़ियों को 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक न चलाएं। बता दें कि पूर्व मध्य रेल में ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटा के आसपास है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें