भीषण बारिश से मुजफ्फरपुर में बाढ़ जैसे हालात, स्कूल में घुटने तक पानी; बच्चे-टीचर सब परेशान
बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। भीषण बारिश से स्कूलों, रास्तों और घरों में पानी ही पानी भरा हुआ है। पढ़ाई-लिखाई, आवाजाही और खाना-पीना सब तरह से डग्गामारी के भरोसे चल रहा है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लोगों को आने-जाने और रहने-खाने में तमाम तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। स्कूलों, घरों और रास्तों पर हर तरफ पानी ही पानी है। बिहड़ते हालात को देखते हुए स्कूलों से बच्चों को घर जाने के लिए कह दिया गया है ताकि सुरक्षित अपने घरों में रह सके। वहीं मुख्य सड़क पर पानी भरा होने से बाइक सवार और पैदल यात्रियों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
घरों में पानी भर जाने से सूखी जमीन खत्म हो गई है। खाना बनाने के लिए भी जगह नहीं बची है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि परिवार के लोग तखत पर बैठे हुए हैं ताकि खुदको पानी से सुरक्षित रख सकें। फोटो में एक मां अपने बच्चों के साथ चूल्हा लेकर तखत पर बैठी दिख रही है। उसके चेहरे की लाचारी साफ देखी जा सकती है।
इसी तरह रास्ते पानी से लबालब भरे हुए हैं। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाइक सवार बड़ी मुश्किल से सड़क पार कर पा रहे हैं। रास्तों में पानी भरा होने से परिवार वालों को स्कूल गए बच्चों के लिए चिंता लगी रहती है। जब तक बच्चे सही सलामत घर नहीं आ जाते वो लोग बेचैन बने रहते हैं।
बाढ़ के पानी के कारण गांव के तमाम लोगों की फसलों को नुकसान हुआ है। उनकी फसलें या तो बर्बाद हो गई हैं या फिर उनकी पैदावार कम होने का डर सता रहा है। मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों का ये पानी केवल भारत में हुई बारिश का परिणाम नहीं है। नेपाल में हो रही भीषण वर्षा भी इसके लिए जिम्मेदार होती है। राज्य के तमाम हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदियों में पानी का तेज बहाव बना हुआ है। इससे अधिकांश गांवों में किनारे कटते जा रहे हैं। इससे खेती और रहने लायक जमीन में तेजी से कमी हो रही है।