Hindi Newsबिहार न्यूज़Five Teenagers Drown in Ghaghra River during Bath near UP Border Dead body of four found One Missing

यूपी बॉर्डर पर घाघरा नदी में स्नान करने गए पांच किशोर डूबे, चार के शव बरामद एक लापता

बिहार की सीमा से सटे यूपी बैरिया थाना क्षेत्र के बीएसटी बांध नई बस्ती के सामने घाघरा नदी में स्नान करने गए पांच किशोर गहरे पानी में जाकर डूब गए। डूबे पांच किशोरों में से चार के शव बरामद कर लिए गए...

Sunil Abhimanyu मांझी (सारण)। एक संवाददाता, Mon, 4 May 2020 08:59 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की सीमा से सटे यूपी बैरिया थाना क्षेत्र के बीएसटी बांध नई बस्ती के सामने घाघरा नदी में स्नान करने गए पांच किशोर गहरे पानी में जाकर डूब गए। डूबे पांच किशोरों में से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना सोमवार दिन के 10 बजे की है।

 बच्चों के डूबने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण घाट की ओर दौड़ पड़े। मृतकों में टोला फकरु राय के डेरा निवासी अवधेश यादव के पुत्र लवकुश यादव 15 वर्ष, संतोष यादव के पुत्र विकास यादव 16 वर्ष, परमात्मा यादव के पुत्र अप्पू यादव 10 वर्ष, पुत्र उद्धव यादव के पुत्र विशाल यादव 14 वर्ष शामिल हैं।  एकमात्र जयप्रकाश यादव के पुत्र आठ वर्षीय बालक लालू यादव का शव बरामद नही किया जा सका है। 

सूचना पाकर चांददियर व जयप्रकाश नगर के चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए और गोताखोरों की सहायता से डूबे किशोरों के शवों की खोज कराने लगे। कुछ ही देर में एसडीएम अशोक चौधरी, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह तथा एसएचओ बैरिया व काफी संख्या में पुलिस बल समेत मौके पर पहुंच गए। संवाद प्रेषण तक एक किशोर लवकुश यादव का शव नदी से बाहर निकाला जा सका था। शेष की तलाश जारी है। सभी मृतकों के परिजन किसान अथवा पशुपालन का कार्य करते हैं।  घटना स्थल पर पहुंचे द्वाबा के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की तथा शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतक के परिजनों से हरसम्भव सहायता व अनुग्रह राशि दिलाने का आश्वासन दिया।

पहली बार कटान स्थल पर नहाने गए थे किशोर
घटना स्थल पर उमड़ी भीड़ में शामिल लोगों का कहना था कि मौत यहां इन्हें खींच लाई। सभी किशोर कटान स्थल पर साइकिल से चलकर नहाने पहुंचे थे। हालांकि उन्हें तैरना भी आता था बावजूद इसके कटान के समीप की तेज धारा प्रवाह का सामना नही कर सके। एक को बचाने बारी बारी पहुंचे चार किशोर अपनी जान गंवा बैठे। उनके साथ नहाने गए तीन अन्य किशोर पांचों को डूबता देख शोर मचाते हुए घर पहुंचे।   
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें