गरीबों को लूटते हो, 5 लाख भेज दो वरना; बेगूसराय के बाद पीएमसीएच के डॉक्टर से रंगदारी की मांग, दहशत
बेगूसराय के बाद पीएमसीएच के डॉक्टर से रंगदारी की मांग की गई है। खुद को वंचित समाज का सदस्य बताने वाले बदमाश ने पत्र भेजकर पांच लाख की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बिहार में एक जमाना था जब डॉक्टरों से रंगदारी की मांग कर बदमाशों दहशत पैदा कर दिया था। कई डॉक्टर राज्य छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट कर गए। एक बार फिर यह सिलसिला शुरू हो गया है। बेगूसराय के बाद पीएमसीएच के डॉक्टर से रंगदारी की मांग की गई है। खुद को वंचित समाज का सदस्य बताने वाले बदमाश ने पत्र भेजकर पांच लाख की मांग की है। नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। पीड़ित डॉक्टर ने पीएमसीएच प्रशासन के साथ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले बेगूसराय के एक डॉक्टर से बीस करोड़ की रंगदारी की रंगदारी की मांग की गयी थी।
शुक्रवार को साधारण डाक से पीएमसीएच के दंत रोग विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. हर्ष को यह चिह्वी मिली। उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। राशि नहीं देने पर डॉक्टर और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है। रंगदारी पीएमसीएच के दंत रोग विभाग के अध्यक्ष से वंचित समाज नाम पर एक गैर सामाजिक संगठन ने रंगदारी की मांग की है।
पीड़ित डॉक्टर ने उन्होंने छुट्टी पर गए विभाग के प्रमुख डॉ. अभिषेक सिन्हा को इसकी जानकारी दी है। पत्र में विभागाध्यक्ष से गरीबों से लूटी गई राशि में से पांच लाख वंचितों के लिए अनुदान के रूप में देने को कहा गया है। इसके लिए दिन और जगह भी तय कर दिया गया है। पत्र भेजनेवाले के नाम की जगह वंचित समाज की मुहर लगी है।
इस मामले में विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक सिन्हा ने बताया कि वे 28 दिसंबर तक छुट्टी पर हैं। पत्र प्रभारी डॉ. हर्ष को मिला है। उन्होंने पीएमसीएच टीओपी प्रभारी से इसकी शिकायत कर दी है। इसके साथ ही अधीक्षक और प्राचार्य को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। इस घटना से डॉक्टर के साथ साथ पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है क्योंकि बदमाश फिर से डॉक्टरों को टारगेट कर रहे हैं। इस मामले में पीरबहोर थानेदार सबीह उल हक ने बताया कि शनिवार तक पुलिस के पास इस तरह का कोई आवेदन नहीं आया है। पीएमसीएच टीओपी प्रभारी से जानकारी ली जा रही है। शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
बताते चलें कि इससे पहले बेगूसराय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपेश कुमार को चिट्ठी भेजकर पूरे 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। नहीं देने पर क्लिनिक उड़ा देने की धमकी दी गई है। मामला नगर थाना क्षेत्र के विशनपुर का है। पिछले रविवार को फोन कर गाली-गलौज किया गया और 21 दिसंबर को पत्र भेज कर 20 करोड़ रंगदारी मांगी गई।