बिहार में पहली बार एक साथ चार चुनाव, दोनों हाथों में लगेगी अमिट स्याही
बिहार में यह पहला मौका है जब चार चुनाव एक साथ हो रहे हैं। इनमें बिहार विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, बिहार विधानसभा का आम चुनाव और वाल्मीकिनगर...
बिहार में यह पहला मौका है जब चार चुनाव एक साथ हो रहे हैं। इनमें बिहार विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, बिहार विधानसभा का आम चुनाव और वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र का उप चुनाव शामिल हैं। चुनाव आयोग ने इन सभी चुनावों को देखते हुए अमिट स्याही लगाने का प्रावधान तय कर दिया है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बिहार विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के दौरान दाहिने हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगायी जाएगी। वहीं, बिहार विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में अमिट स्याही लगायी जाएगी।
जबकि बिहार विधानसभा आम चुनाव के मतदाताओं एवं वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के उप चुनाव को लेकर बाएं हाथ की तर्जनी पर इसे लगायी जाएगी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि चूंकि विधानसभा आम चुनाव और लोकसभा सीट के उप चुनाव के दौरान एक ही मतदाता दो अलग-अलग चुनावों के लिए मतदान करेंगे इसलिए उन्हें एक बार ही अमिट स्याही लगायी जाएगी। इन दोनों चुनावों के लिए एक बूथ पर दो अलग-अलग ईवीएम की व्यवस्था होगी।