बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, पटना के बड़े सरकारी अस्पताल PMCH में अंधाधुंध फायरिंग
पटना के पीएमसीएच में शुक्रवार आधी रात के बाद पांच बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी।
बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना से आया है। यहां शहर के प्रमुख सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे अस्पताल परिसर में दहशत फैल गई। यह घटना शुक्रवार आधी रात के बाद की है। बताया जा रहा है कि पीएमसीएच में एंबुलेंस चलाने को लेकर गुट आपस में भिड़ते रहते हैं। दहशत फैलाने के लिए पांच बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।
घटना की सूचना के बाद पीहरबोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन खोखे बरामद किए। थानेदार अब्दुल हलील ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पहचान होते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे पांच बदमाश पीएमसीएच के पीछे जेपी गंगा पथ की तरफ स्थित निजी एम्बुलेंस स्टैंड की ओर पहुंचे। वहां हथियारबंद अपराधियों ने पांच से छह गोलियां चलाईं।
बताया जा रहा है कि गोली किसी को मारने की नीयत से नहीं बल्कि दहशत फैलाने के लिए चलाई गई। फायरिंग कर सभी बदमाश जेपी गंगा पथ के रास्ते फरार हो गए। पीरबहोर पुलिस ने आसपास के दुकानदारों ने पूछताछ की। इसमें दुकानदारों ने बताया कि गोली चलने की आवाज उन्होंने सुनी। लेकिन गोलीबारी किसने की और किस विवाद में गोली चली इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
फिलहाल इस मामले में किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है। लिहाजा पुलिस अपने बयान पर अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा तकनीकी जांच से अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है।
दरअसल, पीएमसीएच से मरीजों को लाने ले जाने के लिए कई निजी एबुलेंस का संचालन किया जा रहा है। निजी एंबुलेंस अस्पताल के आसपास खड़ी रहती हैं। एंबुलेंस से होने वाली मोटी कमाई के कारण अलग-अलग गुटों में अक्सर झगड़ा होता रहता है। एंबुलेंस संचालन को लेकर पीएमसीएच में पहले भी गोलीबारी की घटना घट चुकी है।