Hindi Newsबिहार न्यूज़Female constable on election duty missing along with weapon in samastipur mobile also switched off

लोकसभा चुनाव की ड्यूटी लेकर महिला सिपाही हथियार के साथ लापता, मोबाइल भी स्विच ऑफ

लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर निकली महिला सिपाही रास्ते से ही लापता हो गई। महिला सिपाही समस्तीपुर जिले के घटहो थाने में तैनात थी। महिला सिपाही को सीतामढ़ी जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए भेजा गया था।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 22 May 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर गई समस्तीपुर जिले के घटहो थाने की महिला सिपाही बिना किसी सूचना रास्ते से लापता हो गयी। यह  घटना 16 मई की बतायी जा रही है। उक्त महिला सिपाही को सीतामढ़ी जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए भेजा गया था। लेकिन वह ना तो सीतामढ़ी पहुंची और ना ही समस्तीपुर के घटहो थाना लौट कर आयी है। वह हथियार के साथ ड्यूटी से गायब है। महिला सिपाही के गायब होने का खुलासा उस समय हुआ जब सीतामढ़ी एसपी ने समस्तीपुर एसपी को पत्र भेजा। 

पत्र में सीतामढ़ी एसपी ने उक्त महिला सिपाही पर घोर लापरवाही के लिए कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। लापता महिला सिपाही की पहचान सुभांती कुमारी के रूप में की गई है। वह घटहो थाने  में डायल 112 में तैनात थी। 16 मई को समस्तीपुर से सीतामढ़ी में होने वाले चुनाव के लिए ड्यूटी को निकली थी। लेकिन वह सीतामढ़ी नहीं पहुंची। जिसकी जानकारी मिलने के बाद सीतामढ़ी एसपी ने समस्तीपुर एसपी को पत्र लिख जानकारी दी।  

सीतामढ़ी के एसपी ने पत्र में कहा है कि महिला सिपाही सुभांति कुमारी को लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए सीतामढ़ी जिला में प्रतिनियुक्त किया गया था। परंतु उसने न योगदान किया और न ही कोई सूचना दी। बताया गया है कि उक्त सिपाही के मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका मोबाइल भी बंद मिला। बताया जाता है कि सीतामढ़ी एसपी का पत्र आने के बाद समस्तीपुर पुलिस केंद्र से उक्त महिला सिपाही से संपर्क स्थापित कर अविलंब पुलिस केंद्र में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें