Hindi Newsबिहार न्यूज़Farmer was stunned to see one crore rupees in old age pension account had updated the passbook bank froze the account

वृद्धा पेंशन खाते में एक करोड़ रुपए देख किसान रह गया दंग, पासबुक कराई थी अपडेट, बैंक ने खाता किया फ्रीज

भागलपुर जिले के एक किसान के खाते में एक करोड़ की रकम मिलने का मामला सामने आया है। दरसअल संदीप मंडल ने बेटे को पासबुक अपडेट कराने भेजा था। जिसमें बैलेंस 1 करोड़ से ज्यादा था। बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया

Sandeep हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 30 Dec 2023 09:28 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर जिले गोपालपुर गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब 75 वर्षीय किसान संदीप मंडल के वृद्धा पेंशन खाते में एक करोड़ रुपए आ गए। दरअसल किसान ने अपने बेटे को पासबुक अपडेट कराने के लिए भेजा था। और जब बैलेंस देखा तो एक करोड़ से ज्यादा था। जिसके बाद बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया है। शुक्रवार के सुबह किसान ने खुद साइबर थाना पहुंचकर इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।

बताया जाता है कि नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव निवासी 75 वर्षीय किसान संदीप मंडल का एसबीआई में खाता है। उन्होंने बताया कि उसने अपने बेटे को पासबुक अपडेट कराने भेजा बैंक भेजा था। बैंक पहुंचने पर बेटे को पता चला कि खाते में कहीं से एक करोड़ रुपये आ गए हैं। इसके कारण खाता फ्रिज कर दिया गया है। मामला नवगछिया क्षेत्र का है। 

किसान ने कहा कि बेटे से जानकारी मिलने पर बैंक जाने पर बैंक मैनेजर से पूरी जानकारी ली। बैंक मैनेजर ने कहा कि साइबर थाने में आवेदन देने पर और वहां से रिपोर्ट आने पर खाता चालू किया जाएगा। किसान संदीप मंडल ने बताया कि मुझे कोई पता नहीं है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आयी है। मैंने अपने बेटे को पासबुक अपडेट कराने भेजा था। बैंक से जानकारी मिली। मेरे खाते में वृद्धा पेंशन व प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पैसा आता है। अगस्त महीने से ही मैंने पासबुक अपडेट नहीं कराया था।

नवगछिया डीएसपी व साइबर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के किसान संदीप मंडल के खाते में लगभग एक करोड़ रुपये आए हैं। इस संबध में तेलंगाना के वारंगल जिले में केस भी हुआ है। बैंक को भी इसके संबध में नोटिस हुआ है। मामले में जांच की जा रही है यदि तेलंगाना पुलिस संपर्क करती है तो उनका पूरा सहयोग करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें