परीक्षा को बना दिया मजाक, खुले मैदान में कुर्सी-बेंच लगा छात्रों ने दिया Exam; कई परीक्षार्थी जमीन पर बैठे
राजधानी पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज कंकड़बाग में बुधवार को स्नातक दूसरे वर्ष और स्नातकोत्तर के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा को माखौल बना दिया गया।
राजधानी पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज कंकड़बाग में बुधवार को स्नातक दूसरे वर्ष और स्नातकोत्तर के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा को माखौल बना दिया गया। कॉलेज के मैदान में कुर्सी और बेंच लगाकार परीक्षा ली गई। जिन छात्रों को कुर्सी और बेंच पर जगह नहीं मिली, उन्हें कैंपस में जमीन पर बैठकर परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ा। जिसे जहां मन किया, वहां बैठकर परीक्षा दी।
इसके अलावा कुछ छात्र निर्माण कार्य के बगल में परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा में छात्रों की संख्या साढ़े तीन हजार से अधिक थी। इन्हें कंट्रोल करने वाले शिक्षकों की संख्या महज बीस से पच्चीस थी। इतनी बड़ी परीक्षा को कराने में शिक्षकों को भी परेशानी उठानी पड़ी। छात्रों ने परीक्षा में कदाचार भी किया। इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था।
राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज में वर्तमान समय में निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी वजह से जगह कम थी। मुश्किल से एक हजार से पन्द्रह सौ छात्रों की परीक्षा लेने की कॉलेज की क्षमता है। कॉलेज में क्षमता से ज्यादा छात्रों का परीक्षा केन्द्र बना दिया गया, जिससे ऐसे हालात उत्पन्न हुए। बुधवार को पहली पाली में स्नातक पार्ट 2 सब्सिडरी पेपर और स्नातकोत्तर के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा थी। कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रों का सेंटर राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज में दिया गया था।
कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार का कहना है कि विश्वविद्यालय को बताया गया था कि कॉलेज में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। कम छात्रों का सेंटर दिया जाए। पर विश्वविद्यालय की ओर से तीन हजार से अधिक छात्रों का केन्द्र बना दिया गया। जिसकी वजह से टेबल- कुर्सी और फर्श परीक्षा लेनी पड़ी। परीक्षा में कदाचार नहीं होने का उन्होंने दावा किया। इधर परीक्षा नियंत्रक महेश मंडल ने बताया कि परीक्षा पहले से तय थी। कॉलेज किस तरह से परीक्षा करा रहा है, इसकी जानकारी नहीं है।