Hindi Newsबिहार न्यूज़Energy Minister Bijendra Prasad Yadav reached Delhi from Patna via air ambulance for treatment in AIIMS

बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली पहुंचे, एम्स में होगा इलाज

मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव बीमारी से पूरी तरह नहीं उबर पा रहे हैं। हर दिन उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ न कुछ दिक्कत हो रही है। स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने का सुझाव दिया था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 6 Sep 2022 06:37 AM
share Share

बिहार के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया। बीते कई दिनों से बीमार चल रहे मंत्री बिजेंद्र प्रसाद का अब दिल्ली एम्स में उपचार होगा। सोमवार को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली ले जाया गया। इससे पहले वे कई दिनों तक पटना स्थित आईजीआईएमएस में भर्ती रहे। इसके बाद घर पर ही आराम कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव बीमारी से पूरी तरह नहीं उबर पा रहे हैं। हर दिन उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ न कुछ दिक्कत हो रही है। स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने का सुझाव दिया। इसके बाद परिजन डॉक्टरों के सुझाव पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले गए।

मंत्री बिजेंद्र यादव को दिल्ली ले जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। सोमवार सुबह 11 बजे एयर एम्बुलेंस पटना आई, मगर उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद दूसरा विमान पटना आया और फिर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए।

नीतीश कैबिनेट के सबसे बुजुर्ग मंत्री हैं बिजेंद्र प्रसाद

बिजेंद्र प्रसाद यादव बिहार की नीतीश सरकार के सबसे बुजुर्ग मंत्री हैं। उनकी उम्र 77 साल है। बताया जा रहा है कि उन्हें फेफड़ों और दिल से संबंधी बीमारियां हैं। जब वे आईजीआईएमएस में भर्ती थे, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी से उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें