Hindustan Special: लहरिया कट व स्टंट करने वालों पर डीटीओ की नजर, पकड़े गए तो ये होगी कार्रवाई
लड़कियों के कॉलेज, स्कूल व कोचिंग से निकलने वाले रास्तों पर लहरियाकट बाइक सवार छेड़खानी के उद्देश्य से ऐसा करते हैं। छेड़खानी की घटना को अंजाम देने के बाद आड़ी, तिरछी बाइक चलाते हुए भाग निकलते हैं।
आयेदिन सड़कों पर युवा आड़ी-तिरछी लहरिया कट बाइक ड्राइविंग और स्टंट करते आसानी से दिख जाते हैं। उन्हें न तो अपनी जान जाने का डर होता है न दूसरों की जान जोखिम में डालने का भय। ऐसे में कई बार युवा खुद दुर्घटना का शिकार होते हैं। अब ऐसे स्टंटबाजों और लहरियाकट बाइक चलाने वालों पर परिवहन विभाग नकेल कसने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए परिवहन मुख्यालय ने भागलपुर समेत राज्य के सभी जिलों को पत्र लिखा है। बिहार के परिवहन आयुक्त बी. कार्तिकेय धनजी ने सभी डीटीओ, एमवीआई और इएसआई को हर हफ्ते अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
छेड़खानी के नजरिये से करते हैं लहरिया कट ड्राइविंग
शहर में मुख्य रूप से लड़कियों के कॉलेज, स्कूल व कोचिंग से निकलने वाले रास्तों पर लहरियाकट बाइक सवार छेड़खानी के उद्देश्य से ऐसा करते हैं। छेड़खानी की घटना को अंजाम देने के बाद आड़ी, तिरछी बाइक चलाते हुए भाग निकलते हैं। शहर में कई बार इस तरह की घटनाओं को लहरियाकट बाइक सवारों ने अंजाम दिया है। जब कोई उनका पीछा करता है तो वे लोग आसानी से भाग निकलते हैं। कई बार ऐसे बाइक सवार मोबाइल छिनतई और चेन छिनतई की घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं।
इन जगहों पर सबसे ज्यादा मामले
बाइपास रोड, हवाई अड्डा, जेल रोड, नगर निगम चौक से एसएम कॉलेज रोड, डीआईजी कोठी मार्ग, कटहलबाड़ी से तिलकमांझी रोड, पुलिस लाइन रोड, कोयला घाट रोड, आकाशवाणी रोड, विश्वविद्यालय रोड, टीएनबी कॉलेज रोड, मारवाड़ी कॉलेज से बहुद्देशीय प्रशाल मार्ग में सबसे ज्यादा स्टंटबाजी और लहरिया कट बाइक सवार दिख जाते हैं। इन रास्तों में अक्सर पुलिस की गश्ती भी होती है, लेकिन वे लोग इतनी तेज बाइक चलाते हैं कि पुलिस की पकड़ से दूर होते हैं। अब परिवहन विभाग के अधिकारी उन लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे।
इस बाबत भागलपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने बताया कि परिवहन मुख्यालय से लहरिया कट बाइक सवारों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश मिला है। मुख्यालय के निर्देश का अनुपालन किया जाएगा।