Hindi Newsबिहार न्यूज़DSP dirty talked to female sub Inspector on WhatsApp in kaimur SP took action

डीएसपी बोला- बेड पर आ जाओ, थानेदार बना दूंगा; महिला सब इंस्पेक्टर के यौन शोषण का आरोप सही निकला

डीएसपी ने एक महिला सब इंस्पेक्टर के साथ व्हाट्सएप चैट में आपत्तिजनक मैसेज भेजा था। इस पर महिला सब इंस्पेक्टर ने सख्त ऐतराज करते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा से लिखित शिकायत की।  

Malay Ojha हिन्दुस्तान, कैमूरThu, 21 Sep 2023 04:22 PM
share Share
Follow Us on

मोहनियां के डीएसपी फैज अहमद खां पर निलंबन की तलवार लटक रही है। शाहाबाद के डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने उन पर विभागीय कार्रवाई के साथ निलंबित करने की अनुशंसा की है। पुलिस मुख्यालय गुरुवार को इस मामले में रिपोर्ट का अध्ययन करेगा। बताया जाता है कि डीएसपी ने एक महिला सब इंस्पेक्टर के साथ व्हाट्सएप चैट में आपत्तिजनक मैसेज भेजा था। डीएसपी ने व्हाट्सएप चैट के दौरान कहा था कि बेड पर आ जाओ, थानेदार बना दूंगा। इस पर महिला सब इंस्पेक्टर ने सख्त ऐतराज करते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा से लिखित शिकायत की। 

शिकायत मिलते ही एसपी ने इस मामले की जांच आंतरिक परिवाद समिति को सौंप दी। चूकि इस मामले में डीएसपी के खिलाफ जांच करनी थी इसलिए आंतरिक परिवाद समिति ने एक वरीय उपसमाहर्ता स्तर के अधिकारी के लिए डीएम सावन कुमार से एसपी ने अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने वरीय उपसमाहर्ता सविता कुमारी को भेज दिया। पांच सदस्यीय समिति में वरीय उपसमाहर्ता के अलावे महिला थाने की थाना पूनम कुमारी के अलावे सरदार वल्ल्वभाई कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर सीमा पटेल भी शामिल थीं। जांच के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा लगाये गये सभी आरोप सही पाये गये। इसकी जांच रिपोर्ट आंतरिक परिवाद समिति ने एसपी को सौंप दिया। एसपी ने जांच रिपोर्ट डीआईजी को भेज दी। 

एसपी ने बताया कि बंद लिफाफे में जो रिपोर्ट उन्हें सौंपी गयी थी, उसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए शाहाबाद रेंज के डीआईजी को भेज दिया। इस संबंध में पूछने पर डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि मोहनियां के डीएसपी फैज अहमद खां के खिलाफ एक महिला पुलिस अधिकारी ने अश्लील मैसेज करने की शिकायत की थी। एसपी द्वारा आंतरिक परिवाद समिति से उसकी जांच करायी गयी। जांच में मामला सही पाया गया। इसलिए डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें