बिहार के एक और शहर से जल्द शुरू हो सकती है घरेलू उड़ानें, वीरपुर एयरपोर्ट पर बीएमपी ने किया सर्वे
लगभग 22 करोड़ की लागत से वीरपुर हवाई अड्डे के रनवे की मरम्मत कराई गई थी। अधिकारियों द्वारा पूर्व में सहरसा, पूर्णिया, कटिहार और दरभंगा के हवाई अड्डों का सर्वे किया गया, पर वीरपुर को सही बताया गया।
बिहार के एक और शहर से घरेलू फ्लाइट्स शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है। नेपाल की सीमा से सटे सुपौल जिले के वीरपुर एयरपोर्ट को जल्द चालू किया जाएगा। बेगूसराय बीएमपी के कमांडेंट मनोज कुमार, दरभंगा बीएमपी कमांडेंट रवि रंजन के साथ एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव ने हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। सोमवार को अधिकारियों ने 1.6 किलोमीटर रनवे का शुरू से अंत तक सर्वे किया गया।
हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा हवाई फील्ड में बनाए गए लॉन्ज में अधिकारियों ने बैठक कर एयरपोर्ट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान की संभावना को देखते हुए चार से पांच जगह सर्वे किया जाना था। इसमें वीरपुर हवाई अड्डे को भी सर्वे के दायरे में रखा गया था। जानकारी के अनुसार अधिकारियों द्वारा पूर्व में सहरसा, पूर्णिया, कटिहार और दरभंगा के हवाई अड्डों का सर्वे किया गया लेकिन अधिकारियों ने वीरपुर के हवाई अड्डे की स्थिति को अच्छा बताया।
बता दें कि कोसी योजना के स्थापना काल में वीरपुर हवाई अड्डे का निर्माण किया गया था। अब यह हवाई अड्डा प्राधिकरण को सौंप दिया गया है। वीरपुर हवाई अड्डा का चयन घरेलू उड़ान के लिए तीन साल पहले किया गया था। देश के विभिन्न प्रांतों के कुल 24 हवाई अड्डों का घरेलू उड़ान के लिए चयन किया गया था। इसमें वीरपुर हवाई अड्डा भी शामिल था।
1969 में डिकोटा ने की थी इमरजेंसी लैंडिंग
अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर वीरपुर एयरपोर्ट उस समय काफी चर्चा में आया जब 1969 में अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान डकोटा इमरजेंसी लैंडिंग की थी। इसके अलावा पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के निधन के बाद 2 जनवरी 1975 को यहां तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आगमन पर 18 हवाई जहाज और 3 हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई थी।
22 करोड़ की लागत से रनवे की कराई गई थी मरम्मत
2008 के बाद लगभग 22 करोड़ की लागत से वीरपुर हवाई अड्डे के रनवे की मरम्मत कराई गई थी। इस हवाई अड्डे का जब देश के विभिन्न 24 हवाई अड्डों में घरेलू उड़ान के लिए चयन किए जाने की चर्चा सामने आई तो उस समय से वीरपुर हवाई अड्डे से घरेलू उड़ान के लिए चालू किए जाने की बात काफी चर्चा में रही। सोमवार को बीएमपी के कई कमांडेंट सहित स्थानीय पदाधिकारियों ने हवाई अड्डे का सर्वेक्षण किया तो इससे घरेलू उड़ान शुरू होने की सुगबुगाहट के रूप में देखा जा रहा है।