Hindi Newsबिहार न्यूज़Documents of property worth 50 crores were found in the raid at the house of the Excise Superintendent

उत्पाद अधीक्षक के घर छापेमारी में 50 करोड़ की सम्पति के दस्तावेज मिले

बिहार सरकार की विशेष निगरानी की टीम ने उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के छोटा बरियारपुर स्थित किराये के मकान में छापेमारी कर करीब पचास करोड़ की सम्पति के दास्तावेज जब्त किये हैं। टीम ने एक साथ उनके...

Yogesh Yadav मोतिहारी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, Wed, 8 Dec 2021 08:51 PM
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार की विशेष निगरानी की टीम ने उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के छोटा बरियारपुर स्थित किराये के मकान में छापेमारी कर करीब पचास करोड़ की सम्पति के दास्तावेज जब्त किये हैं। टीम ने एक साथ उनके सरकारी कार्यालय में भी छापा मारा। यहां से भी कुछ जरूरी कागजात मिले हैं। विशेष निगरानी विभाग पटना के डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के पिता नित्यानंद चौधरी व पत्नी निधि के नाम से जमीन के 23 प्लॉट के कागज मिले हैं।

दो फार्म व दो जेसीबी के कागजात भी मिले। दस फिक्स डिपॉजिट, दस एलआईसी के कागज व बैंक ट्रांजेक्शन के हेवी अमाउंट पाये गये हैं। जमीन के प्लॉट उनके पैतृक घर खगड़िया व पटना के अधिक हैं। छोटा बरियारपुर स्थित किराये के मकान में करीब छह घंटे तक तलाशी अभियान चला। वहीं उत्पाद विभाग के कार्यालय में सुबह छह बजे से नौ बजे तक सर्च किया गया। आठ सदस्यीय निगरानी की टीम थी, जिसमें डीएसपी सुधीर कुमार, धु्रव नारायण सिंह व विपिन बिहारी सिंह के अलावा पांच इंस्पेक्टर शामिल थे।

7 नवंबर को किया था केस दर्ज : बिहार सरकार की विशेष सतर्कता इकाई, पटना ने 7 नवंबर 2021 को उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। ऐसी चर्चा है कि अधिकारी ने कथित तौर पर बिहार में शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत और अवैध लेनदेन में संपत्ति अर्जित की है। विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत से तलाशी वारंट मिलने के बाद आज पटना, मोतिहारी और खगड़यिा में एक साथ  छापेमारी की गयी। उत्पाद अधीक्षक 26 फरवरी 2019 से मोतिहारी जिले में कार्यरत हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें