Hindi Newsबिहार न्यूज़Disco on pistol among ladies dancer many rounds firing on stage people got scared

लेडीज डांसर के बीच पिस्टल पर डिस्को, स्टेज पर घूम-घूमकर कई राउंड फायरिंग, सहम गए लोग

पटना में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स बिना किसी खौफ के स्टेज पर लेडीज डांसर्स के बीच फायरिंग कर रहा है। कई राउंड फायरिंग से लोग भी डर गए। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 7 May 2023 12:52 PM
share Share
Follow Us on

पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स खुलेआम स्टेज पर डांस कर रहीं लड़कियों के बीच फायरिंग कर रहा है। हाथ में पिस्टल लिए व्यक्ति एक के बाद एक कई राउंड फायर करता दिख रहा है। कभी जमीन पर कभी हवा में, तो कभी आसमान में फायर झोंक रहा है। यह वीडियो दीघा के पोलसन रोड का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पटना में एक शादी समारोह में स्टेज पर पहुंचा शख्स बिना किसी खौफ के घूम-घूम कर फायर कर रहा है। 

लेडीज डांसर के बीच स्टेज पर फायरिंग 
जब ये शख्स एक के बाद फायर झोंक रहा था। तब लेडीज डांसर स्टेज पर डांस कर रही थीं। अचानक फायर से वो भी सहम गई। और स्टेज छोड़ किनारे खड़ी हो गईं। लेकिन इस शख्स की फायरिंग नहीं रूकी। घूम-घूम कर रिवॉल्वर से फायर करता रहा। ये मामला हर्ष फायरिंग का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। और आरोपी की तलाश में जुटी है। 

 

विमल राय के तौर पर हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान नकटा दियारा पंचायत के सरपंच विमल राय के तौर पर हुई है। जो स्टेज पर खुलआम और बड़े आराम से फायरिंग कर रहा है। वीडियो की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं विमल राय फरार बताया जा रहा है। खुलेआम स्टेज पर हुई फायरिंग से वहां मौजूद लोग भी दहशत में आ गए। और कुछ लोग तो समारोह से ही चले गए। लेकिन जिस तरह शादी समारोह के स्टेज पर खुलेआम फायरिंग हुई। उससे ये तो साफ हो गया है कि कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें