Hindi Newsबिहार न्यूज़IAS officers do not even listen to Tejashwi Yadav ACS forced them to expel para medical students

तेजस्वी यादव की भी नहीं सुनते IAS अफसर, ACS ने धक्के मरवाकर पैरा मेडिकल छात्रों को निकाला

बिहार के आईएएस और ACS हेल्थ प्रत्यय अमृत का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शिकाययत लेकर पहुंचे पैरा मेडिकल के छात्रों को धमकाने नजर आ रहे हैं। और फिर छात्रों को धक्का मरवाकर बाहर निकलवा दिया।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाThu, 11 May 2023 02:00 PM
share Share

बिहार के ACS हेल्थ प्रत्यय अमृत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो पैरा मेडिकल के छात्रों को धमकाते नजर आ रहे हैं। दरअसल पैरा मेडिकल के छात्र समस्या लेकर उनके पास पहुंचे थे। और अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान अचानक एसीएस हेल्थ प्रत्यय अमृत भड़क गए। और छात्रों को धक्के मरवाकर बाहर निकलवा दिया। अपनी मांगों को लेकर पैरा मेडिकल के छात्र आंदोलन की तैयारी में है। इस मामले में हाल ही में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से छात्रों की मुलाकात हुई थी। और उन्होने छात्रों की समस्याएं सुनी थी। जिसके बाद छात्रों को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के लिए भेजा था। जिसके चलते छात्र ACS हेल्थ प्रत्यय अमृत से मिलने पहुंचे थे। 

छात्रों को धमकाने का वीडियो वायरल
जब छात्र अपनी समस्या बताने एसीएस हेल्थ के दफ्तर पहुंचे थे, तो अचानक प्रत्यय अमृत भड़क गए। और छात्रों को जेल भेजने की भी धमकी दी। और कहा कि आंदोलन करने का शौक है तो करके दिखाओ। यही नहीं इसके छात्र सॉरी-सॉरी कहते रहे। लेकिन गुस्साए प्रत्यय अमृत ने छात्रों को धक्के मरवाकर बाहर निकलवा दिया। 

कई मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन 
आपको बता दें, पैरा मेडिकल के छात्र बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।  और पटना की सड़कों पर उतरे, और बैनर-पोस्टर लेकर मार्च भी निकाला था। छात्रों की मांगे है कि पैरा मेडिकल काउंसिल का जल्द हो गठन, साथ ही बिहार पैरा मेडिकल सत्र को नियमित किया जाए। मेडिकल छात्रों को स्वीकृत पेड इंटर्नशिप दिया जाए। हॉस्टल की व्यवस्था हो, ग्रेजुएशन, UG पारा मेडिकल और मास्टर डिग्री पीजी की पढ़ाई कराई जाए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें