Hindi Newsबिहार न्यूज़Delhi businessman shot by criminals in Patna absconded after looting bag

पटना में बड़ी वारदात, दिल्ली के कारोबारी से 3 करोड़ का सोना लूटा, विराेध करने पर बेटे को मारी गोली

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दिल्ली से आए एक कारोबारी से बदमाशों ने तीन करोड़ का सोना लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी के बेटे को गोली मार दी।

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 7 March 2024 05:00 PM
share Share

बिहार की राजधानी पटना के अतिव्यस्त फ्रेजर रोड में अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर दिल्ली स्थित करोलबाग के सोना व्यापारी से करीब पांच किलो सोने के गहने लूट लिये। लूटपाट के विरोध करने पर अपराधियों ने अंसार अली और उनके पुत्र एहतेशाम (15 वर्ष) पर फायरिंग भी की। एहतेशाम की बांह मे गोली लगी है और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। लूटे गए सोने की कीमत तीन करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है।

वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड पर पटना जंक्शन और डाकबंगला चौराहा के बीच होटल सम्राट इंटरनेशनल के ठीक सामने दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर हुई। वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक अपराधी भाग चुके थे। पीड़ित सोना व्यवसायी मूलरूप से कोलकाता के हुगली के रहने वाले हैं। दिल्ली के करोलबाग इलाके में वे कारोबार करने के साथ ही अलग-अलग राज्यों में सोने के जेवर की सप्लाई भी करते हैं। 

घायल बेटे को लेकर खुद ही पहुंचे थाने 
डाकबंगला जैसे व्यस्त इलाके में दोपहर साढ़े 12 बजे पुलिस मौजूद नहीं थी। इतना सब कुछ होने के बाद व्यवसायी खुद ही गोली से घायल हुए बेटे को लेकर कोतवाली थाने में पहुंचे। वहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। अंसार के बेटे को खून से लथपथ देख पुलिस ने उसे इलाज के लिए ऑटो से ही पीएमसीएच भेज दिया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें