Hindi Newsबिहार न्यूज़Decision on lockdown in Bihar tomorrow CM Nitish sought report on Corona from all districts

बिहार में लॉकडाउन पर फैसला कल, सीएम नीतीश ने सभी जिलों से मांगी कोरोना पर रिपोर्ट

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की आशंका बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी कोरोना के मामले अचानक तेजी से बढ़ रहे हैं। यह बड़ा ही...

Yogesh Yadav पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो, Mon, 3 Jan 2022 09:36 PM
share Share

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की आशंका बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी कोरोना के मामले अचानक तेजी से बढ़ रहे हैं। यह बड़ा ही दुखद है। सभी जिले से रिपोर्ट मंगाई गई है। मंगलवार की शाम को फिर जिलों की रिपोर्ट लेकर हमलोग बैठक करेंगे। मंगलवार की बैठक में बिहार में पाबंदियों और रोक पर निर्णय लेंगे।

मुख्यमंत्री सोमवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता दरबार में शामिल होनेवालों की पहले जिलों में कोरोना की जांच की जाती है। 186 लोग आये थे, जिनमें यहां की जांच में छह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। खान-पान की व्यवस्था देखने वाले भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसको लेकर हम सबों को अलर्ट रहना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एहतियात को लेकर सरकार के द्वारा पहले से ही पांच जनवरी तक की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।

अब पूरे बिहार से कल शाम तक की रिपोर्ट लेने के बाद मंगलवार को पांच जनवरी के आगे के लिए फैसला लिया जायेगा। अभी तक बिहार में कोरोना संक्रमण कंट्रोल में था, जिसके कारण हमलोग कई तरह के कार्यक्रम कर रहे थे। अब अचानक इसमें वृद्घि देखी जा रही है तो पूरी स्थिति की समीक्षा कर आगे का फैसला लिया जायेगा। सरकारी कार्यालयों समेत सभी जगहों पर कोरोना की जांच की जा रही है। बिहार में काफी तादाद में कोरोना की जांच की जा रही है।

बिहार में प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले तक कोरोना की जांच में कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाये जाते थे। पिछले आठ-दस दिनों में कोरोना के मामले में थोड़ी वृद्घि देखी गई, लेकिन अभी अचानक मामले में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। अभी कई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कोरोना को लेकर सबको सजग रहना जरूरी है।

दुनिया भर और देश के साथ ही अब बिहार में कोरोना के मामले अचानक तेजी से सामने आ रहे हैं। इसको लेकर लोगों के बीच जागृति पैदा करना जरूरी है। पिछली बार की तरह इस बार भी उन सभी जगहों पर कोरोना संक्रमितों की इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। दवा का भी प्रबंध किया गया है। ऑक्सीजन की भी कोई समस्या नहीं है। कोरोना से संबंधित हर तरह की तैयारी की गई है। एक बार फिर से कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करना पड़ेगा। 

अभी इतना नहीं कि चुनाव टाला जाए

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर यूपी चुनाव टालने की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी ऐसा नहीं लग रहा है। क्योंकि इतना ज्यादा नहीं है कि चुनाव टाला जाए। लेकिन, इसको देखना पड़ेगा। कोरोना के दौर में पहले भी कई राज्यों में चुनाव हुए हैं। बिहार में भी एहतियात के साथ चुनाव कराये गये थे। 

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना 

समाज सुधार अभियान जारी रखने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कल कार्यक्रम में जाएंगे। अभी वैसी स्थिति नहीं आई है। हमलोग जो भी मीटिंग करते हैं सभी लोगों को वहां सुरक्षित तरीके से रखा जाता है। जीविका दीदियां सुरक्षा के साथ आती हैं और उनको वहां बैठाया जाता है। लोगों की बात सुनते हैं। समीक्षा बैठक भी होती है।

उन्होंने कहा कि आगे क्या कर सकते हैं इसके संबंध में भी मंगलवार की बैठक में देखेंगे। यह समाज सुधार यात्रा नहीं है बल्कि यह एक अभियान है, यात्रा उसका सीमित पक्ष है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का नाम लिये बगैर उन्होंने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि कोई कुछ बोलता है, उसको इसकी समझ नहीं है तो उससे हमको क्या मतलब है। हमलोग अपना काम करेंगे। कभी न कभी लोगों को समझ में आएगा। जिनके बारे में आप कह रहे हैं वो भी कभी मेरे साथ घूमे हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें