Hindi Newsबिहार न्यूज़Attack on police station after death of youth in road accident by Tractor in Bihar Aurangabad

बिहार: युवक की मौत के बाद थाने पर पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग, लाठीचार्ज- VIDEO

बारुण थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत होने के बाद भीड़ हिंसक हो गई। भीड़ ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को फूंक दिया और थाने पर जमकर पथराव किया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ...

हिन्दुस्तान टीम औरंगाबादThu, 17 May 2018 11:52 AM
share Share
Follow Us on

बारुण थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत होने के बाद भीड़ हिंसक हो गई। भीड़ ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को फूंक दिया और थाने पर जमकर पथराव किया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग भी की लेकिन भीड़ पर इसका कोई असर नहीं हुआ। औरंगाबाद से गई क्यूआरटी ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया और करीब 2 घंटे तक बारुण बाजार रणभूमि में बदला रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारुण थाना के नीम टोला गांव निवासी गौतम कुमार की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई थी। बारुण पुलिस शव को लेकर थाना पर पहुंची और तभी भीड़ भी पीछे से यहां पहुंच गई।

शव को वाहन से उतार लिया गया और लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस बलों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हो गई। आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया। हालांकि लोग नहीं माने और उपद्रव शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने थाना के बाहर लगे एक ट्रक में आग लगा दी और देखते ही देखते कई गाड़ियों को फूंक दिया। थाना परिसर में भी भीड़ घुस गई और पुलिस की चेतावनी के बावजूद यहां लगे वाहनों को आग लगा दी गई।

एक दर्जन से अधिक वाहन कुछ ही मिनटों में फूंक दिए गए। इसमें ट्रक, ट्रैक्टर, बाइक और शराब मामले में जब्त किए गए वाहन शामिल हैं। इसकी तत्काल सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई जिसके बाद क्यूआरटी को रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस बलों ने पहुंचते ही भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। घंटों तक यहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सूचना मिलते ही औरंगाबाद एसडीपीओ अनुप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी बारुण पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम भी यहां पहुंची और आग पर काबू पाया जाने लगा।

2 दिनों पूर्व ही नीम टोला के 35 वर्षीय ज्ञानचंद राम की मौत हुई थी। लोगों ने कहा कि अवैध बालू के कारोबार के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। प्रत्येक दिन वाहनों की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है और पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। इस संबंध में एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने फायरिंग की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कार्रवाई हो रही है।

फेल सिस्टम की कहानी बयां करता बारुण थाने पर हमला

बारुण थाना पर किया गया हमला  फेल सिस्टम की एक कहानी है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कई बार अवैध रूप से बालू खनन करने और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। परिवहन विभाग भी इस मामले में सुस्त पड़ा रहा। गुरुवार को जब पुनः एक बार नीम टोला के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई तो लोग भड़क उठे। दो दिनों पूर्व ही यहां के 35 वर्षीय ज्ञानचंद राम की मौत सड़क हादसे में हो गई थी। उक्त व्यक्ति भी अज्ञात वाहन की चपेट में आया था और लोगों को आशंका थी कि किसी बालू लदे वाहन ने ही उन्हें कुचला होगा। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में लोग बारुण थाना पर जमा हुए और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

देखते ही देखते यह भीड़ हिंसक हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप था कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आए दिन लोगों की जान जा रही है और पुलिस शिथिलता बरत रही है। इससे पहले भी बीआरबीसीएल के 2 इंजीनियरों की मौत भी इसी तरह बालू लदे वाहन की चपेट में आकर हो गई थी। ओवरटेक करने और नियमों को तोड़ कर वाहनों का परिचालन करने की घटनाएं यहां आम हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ी थी और नतीजा बारुण थाना पर हमले के रूप में सामने आया। इस संबंध में एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें