Hindi Newsबिहार न्यूज़dead body lying in patna pmch or 4 hours no government ambulance found

पीएमसीएच में चार घंटे तक पड़ा रहा शव, नहीं मिली सरकारी एंबुलेंस

राजधानी पटना के पीएमसीएच में गुरुवार को मृत मोहम्मद निसार का शव 4 घंटे तक जमीन पर पड़ा रहा लेकिन परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिली। परिजन शव को सरकारी एंबुलेंस से दरभंगा के जाले स्थित कलवाड़ा गांव ले...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Fri, 27 Nov 2020 08:56 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना के पीएमसीएच में गुरुवार को मृत मोहम्मद निसार का शव 4 घंटे तक जमीन पर पड़ा रहा लेकिन परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिली। परिजन शव को सरकारी एंबुलेंस से दरभंगा के जाले स्थित कलवाड़ा गांव ले जाना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने अधीक्षक कार्यालय और प्राचार्य के कार्यालय में कई बार दौड़ लगाई लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। अंत में परिजनों को निजी एंबुलेंस वालों की मनमानी का शिकार होना पड़ा। 

मोहम्मद निसार के पिता मोहम्मद इजहार ने बताया बताया कि गरीब मरीजों को नि:शुल्क एंबुलेंस देने की घोषणा सरकार ने की है पर पीएमसीएच प्रशासन और निजी एंबुलेंस चालकों की मिलीभगत से गरीब परेशान हो रहे हैं। कई बार चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली।

शव उतारने के लिए वसूले सात सौ रुपए
पीएमसीएच के वार्ड ब्वाय और ट्रॉली मैन की मनमानी गरीब मरीजों पर भारी पड़ती जा रही है। निसार की मौत के बाद शव उठाने के लिए वार्ड बॉय ने 500 और शव को नीचे लाने के लिए ट्रॉली मैन ने 200 रुपये वसूले। इजहार ने बताया कि उनका पुत्र एक सप्ताह पहले हथुआ वार्ड में भर्ती हुआ था। कहने को सरकारी अस्पताल है लेकिन जगह-जगह उनसे पैसे की मांग अस्पताल कर्मियों करते रहे। कई बार दवा के लिए भी पैसे लिए गए। पुत्र को टीबी था। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को दोपहर और रात में खाने में कुछ नहीं मिलता था।

गरीब मरीजों की मौत होने पर उनके शव को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था पीएमसीएच के एंबुलेंस से होती है। कई बार ज्यादा मौत होने पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं रहती है। यही कारण है कि एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हो पाया होगा।
-डॉ. बीपी चौधरी, प्राचार्य पीएमसीएच

अगला लेखऐप पर पढ़ें