Hindi Newsबिहार न्यूज़daughter raped in front of her mother in patna thrown in unconscious state

पटना में हैवानियत, मां के सामने बेटी से रेप; बेहोशी की हालात में फेंका

पटना में मां के सामने ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। नौकरी देने के बहाने दोनों को बुलाया। फिर स्कॉर्पियो में बैठा लिया। स्कॉर्पियों में ही मां के सामने बेटी से रेप किया।

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 19 May 2024 02:51 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना से शर्मनाक घटना सामने आई है। नौबतपुर की रहने वाली मां और बेटी को नौकरी देने के नाम अपराधियों ने बुलाया। फिर मां के सामने ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के साथ दरिंदगी करने के बाद अपराधियों ने बेहोशी की हालत में दोनों को बांध के पास फेंककर फरार हो गए। सूचना मिलने पर 112 डायल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल लड़की को एम्स में भर्ती कराया। 

जानकारी के अनुसार नौबतपुर की रहने वाली मां और बेटी को शनिवार की शाम को नौकरी दिलाने के नाम पर पहले कंकड़बाग बुलाया गया। फिर दोनों (मां और बेटी) को स्कॉर्पियो में बिठाकर ले गए। इस दौरान महिला के सामने ही उसकी बेटी के साथ स्कॉर्पियो में सवार अज्ञात लोगों के द्वारा दुष्कर्म किया गया। बेहोशी की हालत में दोनों को फेंक कर अपराधी फरार हो गए।

इस संबंध में डीएसपी दीपक कुमार ने कहा कि बीती रात को पुलिस को सूचना मिली कि शेखपुरा बांध के पास एक महिला और बच्ची बेहोशी की हालत में है, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को पटना एम्स में भर्ती किया गया। पूछताछ में पता चला कि महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर कंकड़बाग बुलाया गया था और वहां से डुमरी बुलाया गया। जहां स्कॉर्पियो में कुछ युवक बैठे हुए थे और इसी दौरान उसकी बेटी के साथ स्कॉर्पियो में बैठे लोगों ने दुष्कर्म किया और दोनों बेहोशी की हालत में फेंक दिया। फिलहाल बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें