Hindi Newsबिहार न्यूज़Darbhanga Airport will be named on Vidyapati

विद्यापति के नाम पर होगा दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण

दरभंगा में बनने वाले हवाई अड्डे का नामकरण महाकवि मैथिल कोकिल विद्यापति के नाम पर होगा। इस एयरपोर्ट के शिलान्यास के वक्त ही यह प्रस्ताव खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखा था। यह जानकारी जल संसाधन...

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Thu, 28 Nov 2019 10:05 PM
share Share

दरभंगा में बनने वाले हवाई अड्डे का नामकरण महाकवि मैथिल कोकिल विद्यापति के नाम पर होगा। इस एयरपोर्ट के शिलान्यास के वक्त ही यह प्रस्ताव खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखा था। यह जानकारी जल संसाधन मंत्री संजय झा ने विधानसभा में जाले के विधायक जीवेश कुमार द्वारा पेश किए गए गैर सरकारी संकल्प के जवाब में दी।

मंत्री ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट उत्तर बिहार सहित उस पूरे क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसका हम सभी को इंतजार है। कहा कि 24 दिसंबर 2018 को दरभंगा हवाई अड्डे के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डन मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद थे। तब मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था। इस पर केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने सहमति भी जताई थी। 

झा ने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के स्तर से इसका फॉलोअप लगातार किया जा रहा है। कहा कि उत्तर बिहार में विमानन सुविधा को लेकर काफी क्षमता है। यही कारण है कि इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र के लोगों की तमाम उम्मीदें जुड़ी हैं। यह हमारे लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है। श्री झा ने कहा कि वे खुद इस एयरपोर्ट को लेकर कई सालों से हर स्तर पर पहल करते रहे हैं।

मोतिहारी हैलीपैड की होगी चारदीवारी
वहीं मोतिहारी में हवाई अड्डे का निर्माण कराने संबंधी विधायक सचींद्र प्रसाद सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। कहा कि वहां पक्का हैलीपैड है। उसकी चारदीवारी नहीं है। उसे कराया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें