Hindi Newsबिहार न्यूज़dalit shot dead by rouges in bihta bihar in dispute related wilt electricity connection

दलित युवक की गोली मारकर हत्या, सरपंच के खंभे से बिजली कनेक्शन लेने का मामला

बिहार के पटना जिले के बिहटा में दबंगों ने दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बिजली के खंभे से कनेक्शन लेने के मामले में ग्राम प्रधान से कुछ समय पहले विवाद हुआ था।

Abhishek Mishra लाइव हिंदुस्तान, बिहटाTue, 30 Aug 2022 11:07 AM
share Share

सोमवार की रात बिहार के पटना जिले के बिहटा क्षेत्र में कंचनपुर गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के मामले में दबंगों ने दलित युवक की हत्या कर दी। मृतक सुरेंद्र पासवान बिहटा क्षेत्र के कंचनपुर गांव कस निवासी था। बताया जा रहा है की मृतक के परिवार ने गांव के सरपंच विनय यादव के खंभे से बिजली का कनेक्टिन लिया था।  जिसके बाद विनय यादव औरत मृतक के परिवार के बीच विवाद हुआ था। परिवार के 3 अन्य सदस्य हरेंद्र पासवान, पप्पू और मुकुल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद से गांव में गुटों के बीच तनाव बरकरार है। 

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस 
पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है और मामले की छानबीन कर रही है। घायलों को अस्पताल में इलाज कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

पुरानी रंजिश का मामला 
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मृतक सुरेंद्र पासवान के परिवार और ग्राम प्रधान विनय यादव के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसके चलते बिजली के खंभे से कनेक्शन लेने पर विवाद और बढ़ गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें