Hindi Newsबिहार न्यूज़Dacoits looted cash jewellery from retired SI house also ate remaining food and 5 kg mangoes

रिटायर्ड दारोगा के घर बंधक बनाकर कैश-जेवर लूटे, बचा हुआ खाना और 5 किलो आम भी खा गए डकैत

पटना में डकैतों ने एक रिटायर्ड दारोगा के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान डकैत कैश और जेवरात लूटने के बाद किचन में रखा खाना और आम भी चट कर गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 23 July 2024 08:47 AM
share Share

बिहार के पटना जिले में अपराधियों ने रिटायर्ड दारोगा के घर में परिवार को बंधक बनाकर डकैती कर ली। वारदात रविवार देर रात को फुलवारीशरीफ के गोपालपुर स्थित शाहपुर गांव में हुई। डकैतों ने परिवार के लोगों को पहले बंधक बनाया। फिर घर में रखे तीन लाख के जेवर, 35 हजार रुपये नकद और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद भूखे डकैतों ने रसोई में रखा बचा शाम का बचा हुआ खाना खाया। यही नहीं, वहां रखे 5 किलो आम भी चट कर गए। 

मूलरूप से दरभंगा के रहने वाले सेवानिवृत्त दारोगा लक्ष्मी नारायण सिंह शाहपुर में 2018 से घर बना रह रहे हैं। उनके पुत्र विवेक सिंह ने बताया की पिता दरभंगा से रविवार को ही शाहपुर आए थे। रात को खाना खाकर सभी लोग सो रहे थे। रविवार रात दो बजे डकैत घर में घुस आए और पिता का मोबाइल छीनकर उन्हें अंदर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद कमरे को धक्का देकर कहा कि थाने से बड़ा बाबू आया हूं। तुम्हारे यहां हथियार है, उसकी जांच करनी है। 

आशंका होने पर दरवाजा नहीं खोला गया तो, डकैतों ने दरवाजा तोड़ने की बात कही। साथ ही पिता को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद डर के मारे परिवार वालों ने कमरा खोला तो कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया एवं डंडे से पीटा। डकैत पीछे से सीढ़ी लगाकर घर में घुसे थे। इस मामले में गोपालपुर थानेदार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें