Hindi Newsबिहार न्यूज़criminal trend man shot dead in Alamganj police station area in Makhanpur of patna of Bihar due to slapped dispute

Bihar Crime: मामूली विवाद पर साढ़ू को थप्पड़ मारना पड़ा जानलेवा, युवक ने गोली मारकर की हत्या

बिहार की राजधानी पटना में थप्पड़ के प्रतिशोध में साढ़ू ने ही युवक को गोलीमार कर हत्या कर दी। आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईरदगाह इलाके में गांधी मूर्ति के पास ललन यादव उर्फ लल्ला गोप शनिवार की...

Sunil Abhimanyu पटना सिटी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि , Sun, 7 Feb 2021 06:46 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में थप्पड़ के प्रतिशोध में साढ़ू ने ही युवक को गोलीमार कर हत्या कर दी। आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईरदगाह इलाके में गांधी मूर्ति के पास ललन यादव उर्फ लल्ला गोप शनिवार की सुबह से घर से निकलकर पास में ही पीपल की पेड़ में जल देने जा रहा था। इस दौरान पहले से दो की संख्या में रहे बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

परिजनों ने आननफानन में उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया। मृतक लल्ला अपराधी प्रवृति का था। इस हत्याकांड में पुलिस ने लल्ला का साढू बिक्की मोबाइल समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है। 

एक दिन पहले हुई थी लड़ाई
लल्ला गोप और बिक्की मोबाइल के बीच शुक्रवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी क्रम में 28 वर्षीय लल्ला ने बिक्की को थप्पड़ जड़ दिया था। मृतक के पिता दुर्गा गोप ने बताया कि लल्ला घर के पास ही एक मंदिर निर्माण में लगा था। शुक्रवार को उसने अपने साढू बिक्की को कहा था कि तुम मेरे दुश्मनों के साथ रहते हो, इसको लेकर उसने बिक्की को दो तीन थप्पड़ मार दिया था। जिसके प्रतिशोध में उसने लल्ला की हत्या कर दी। लल्ला की मां फूलन देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह लल्ला का दोस्त सुनील उससे मिलने आया था। जिससे बात करने के बाद लल्ला पीपल के पेड़ में पानी देने के लिए निकला था। तभी घर के पास ही घात लगाकर बैठे दो युवकों में एक युवक तेजी से और लल्ला को सिर के पास गोली मार दी।

घटना के बाद दोनों युवक पैदल ही भाग निकले। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग और परिजन दौडे़ और जख्मी लल्ला को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि हत्याकांड में बिक्की मोबाइल समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपित बिक्की मोबाइल छह वर्ष पहले हुई एक हत्याकांड में चार साल जेल में रह चुका है। कुछ माह पहले ही वह जेल से छुटकर आया था। जबकि मृतक भी कई कांडों में नामजद था। लल्ला की पत्नी की मौत चार साल पहले खाना बनाने के दौरान जलकर हो गयी थी।         

अगला लेखऐप पर पढ़ें