Hindi Newsबिहार न्यूज़Crackdown on posting inflammatory posts on social media in biharsharif and bagha EoU will investigate

बगहा में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले पर होगी कार्रवाई, EoU करेगी जांच

बिहारशरीफ के बाद अब बगहा में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने केस अपने हाथ में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 Aug 2023 02:53 PM
share Share

बिहारशरीफ के बाद अब बगहा में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने केस अपने हाथ में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को ईओयू की टीम पश्चिमी चंपारण के बगहा जाएगी। बगहा में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से जुड़े मामले में नौ कांड दर्ज हैं। इनमें 70 लोग गिरफ्तार हुए हैं। मोतिहारी में हुए उपद्रव में चार कांड दर्ज किए गए हैं और इनमें नौ लोग धराये हैं। 

अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि असमाजिक तत्वों द्वारा बगहा में विधि-व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की कोशिशों को लेकर कार्रवाई की जा रही है। ईओयू ने बगहा पुलिस जिले में दर्ज तीन कांडों की जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ ली है। एडीजी ने बताया कि इन कांडों में भादवि की धाराओं के साथ आईटी एक्ट व साइबर संबंधी कानूनों के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

ये हैं तीन मामले
21 अगस्त: बगहा के नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 587/23, अंशु गुप्ता के खिलाफ दर्ज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाला था। 
23 अगस्त: साइबर थाना में दर्ज कांड संख्या- 14/23, जुबैर अंसारी के खिलाफ दर्ज किया गया है। इस कांड में आरोपी पर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर उकसाने वाले पोस्ट किए गए है। 
26 अगस्त: साइबर थाना में ही कांड संख्या-15/ 23, द्वित राज व अर्जित राय के खिलाफ दर्ज किया गया है। इस कांड में भी सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ वीडियो अपलोड करने का आरोप है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें