Hindi Newsबिहार न्यूज़Corruption is basis of RJD Congress friendship in Bihar Sushil Modi

भ्रष्टाचार है राजद-कांग्रेस की दोस्ती का आधार : सुशील मोदी

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जमीन और हथियार के दलालों से पूछताछ को जांच एजेंसी की गुंडई बताकर कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है। आरोप लगाया कि बिहार में कांग्रेस-राजद...

पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो Sun, 9 Dec 2018 09:14 PM
share Share
Follow Us on

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जमीन और हथियार के दलालों से पूछताछ को जांच एजेंसी की गुंडई बताकर कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है। आरोप लगाया कि बिहार में कांग्रेस-राजद दोस्ती का आधार भी यही है। 

ट्वीट कर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के 10 साल में हरियाणा से राजस्थान तक जमीन घोटाला मामले के आरोपी राबर्ट वाड्रा को कांग्रेस प्राइवेट सिटीजन बताकर पल्ला झाड़ लेती थी। लेकिन अब बाड्रा के दो कर्मचारियों से पूछताछ पर तिलमिलायी कांग्रेस ने दो बड़े वकीलों को बचाव में उतार दिया।

एक अन्य ट्वीट में उप मुख्यमंत्री ने शिवानंद तिवारी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है। कहा कि एक धर्माचार्य की जातिवादी टिप्पणी के विरोध में आंदोलन कर जो समाजवादी नेता अपनी युवावस्था में चर्चित हुए थे, वे जेपी-लोहिया को भूल कर एक परिवार की बेनामी सम्पत्ति का बचाव करने के लिए संन्यास तोड़कर राजनीति में वापस आ गए। लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जाति पूछने वाली कांग्रेस में कोई बुराई नजर नहीं आती है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें