Hindi Newsबिहार न्यूज़Corona Virus New case of corona after 77 days in Bihar Gaya stir in ANMMC

Corona Virus: बिहार के गया में 77 दिनों बाद कोरोना का नया केस, ANMMC में मचा हड़कंप

बिहार के गया जिले में 77 दिनों बाद बुधवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिला। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत रहे मरीज की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज टीबी पीड़ित है।

Sandeep हिन्दुस्तान, गयाThu, 23 March 2023 11:52 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के गया जिले में 77 दिनों बाद बुधवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिला। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत रहे मरीज की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज को पहले से टीबी है। वो एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हुआ था।

टीबी का मरीज कोरोना पॉजिटिव
इस मामले में मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि जिस मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह टीबी का मरीज है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 60 वर्षीय संक्रमित मरीज को अलग कमरे में शिफ्ट किया गया है। मरीज की कोरोना रिपोर्ट से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। मरीज के संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट होगा। साथ ही तीमारदारों को भी मास्क पहनकर ही अस्पताल में आना अनिवार्य कर दिया है।

4 जनवरी को मिले थे दो संक्रमित 
इस साल आखिरी बार 4 जनवरी 2023 को दो कोरोना संक्रमित मिले थें। दोनों विदेशी संक्रमित थाईलैंड व कंबोडिया के थे। वहीं इस सेशन में अभी तक 27 संक्रमित मिले थें। सबसे अंतिम 11 जनवरी को जिला में रहे सभी कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये थें और उसके बाद जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नही था। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि लोग मास्क लगाना भूल गये है। मास्क लगाये यह आपको कोविड के साथ एच3 एन2 वायरस से भी बचाव में मदद करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें