कटिहार में कोविड-19 संक्रमित पेशेंट की भागलपुर जाते समय एंबुलेंस में मौत, जिले में तीसरी मौत
कटिहार में जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत भागलपुर ले जाने के क्रम में हो गयी। डीएम कंवल तनुज ने कहा कि सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडेय ने...
कटिहार में जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत भागलपुर ले जाने के क्रम में हो गयी। डीएम कंवल तनुज ने कहा कि सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडेय ने सूचना दी है कि फलका प्रखंड के एक 44 वर्षीय व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर निगरानी की जा रही थी।
सुबह में स्वास्थ्य बिगड़ने पर राज्यस्तरीय विशेष तीन सदस्यीय मेडिकल टीम से विचार विमर्श किया गया। उसके बाद संबंधित पॉजिटिव व्यक्ति को सरकारी एंबुलेंस से भागलपुर स्थित कोविड सेंटर में बेहतर निगरानी के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में मौत हो गई है। मृत व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री रही है। जिले में अबतक कोविड 19 के तीन पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन दो लोगों की प्रशासनिक स्तर पर पुष्टि हुई है।
बरारी प्रखंड के कैंसर से पीड़ित एक वृद्ध कोविड 19 के पॉजिटिव होने के बाद उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे भागलपुर में इलाज के लिए भेजा गया था, जहां उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई थी। फलका प्रखंड के एक गांव मे ट्रेन से दिल्ली घर पहुंचे एक युवक की मौत पिछले दिनों हो गई थी। मृतक युवक का सैंपल जांच कराने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इस प्रकार अब तक मरने वालों की संख्या तीन हो चुकी है।