Hindi Newsबिहार न्यूज़Corona Virus Corona spreading again13 new cases in Bihar maximum 9 cases in Patna

Corona Virus: फिर पांव पसार रहा कोरोना, बिहार में 13 नए मामले, सबसे ज्यादा पटना में 9 केस

बिहार में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। रविवार को राज्य को 13 नए मामले सामने आए। जिनमे सबसे ज्यादा 9 केस पटना के है। हालांकि राज्य के बाकी 33 जिलों में कोई केस नहीं मिला।

Sandeep हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 3 April 2023 09:39 AM
share Share
Follow Us on

एक बार फिर से बिहार में पारा चढ़ने के साथ-साथ कोरोना के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए है। जिसमें सबसे ज्यादा 9 केस पटना के है। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 41 हो गई है।

बिहार में कोरोना के 13 नए केस
पटना में कोरोना के 9 केस के अलावा बाकी चार मरीजों में सहरसा, पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद व किशनगंज से एक-एक में मिले हैं। संक्रमितों में पीएमसीएच के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। कोरोना के मामले में वृद्धि चिंता बढ़ाने वाली है। राहत की बात यह है कि राज्य के 33 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला है।

प्रदेश में कुल 41 सक्रिय मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 41 हो गई है। इनमें से 28 मरीज पटना जिले के हैं। इधर, रविवार को 28 हजार से अधिक कोरोना जांच की गई। विभाग ने अधिक से अधिक जांच करने को कहा है। पटना के सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जांचों की संख्या बढ़ा दी गई है।

देश में कोरोना के 3824 नए संक्रमण
पटना के संक्रमितों में बाढ़, अथमलगोला, दनियावां, पालीगंज मारुफगंज आदि इलाके के निवासी हैं। इनमें एक व्यक्ति दोबारा जांच में भी पॉजिटिव पाया गया है। एम्स, आईजीआईसी और पीएमसीएच में कुछ ऐसे संक्रमित भी मिल रहे है जिनका ऑपरेशन होना था। आपको बता दें देश में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 3824 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं, जो बीते छह महीने में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक नए मामले हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें