Hindi Newsबिहार न्यूज़Corona Virus Corona outbreak increasing in Bihar 57 new cases in last 24 hours most active in Patna

Corona Virus: बिहार में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, बीते 24 घंटे में 57 नए मामले, पटना में सबसे ज्यादा एक्टिव

बिहार में एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में 57 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 236 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा पटना में केस बढ़े हैं।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाThu, 13 April 2023 10:27 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 57 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 236 हो गई। एक दिन पहले मंगलवार को 52 मरीज मिले थे। 

बीते 24 घंटे में 34 नए मामले 
राजधानी पटना में सबसे अधिक मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को पटना में 34 नए मामले सामने आए। भागलपुर में नौ, खगड़िया में पांच, मुंगेर में चार, दरभंगा में दो, पूर्वी चम्पारण, नालंदा और पूर्णिया में एक-एक मरीज सामने आए। हालांकि बीते कई दिनों से दर्जनभर जिलों में मरीज मिल रहे थे। लेकिन बुधवार को मात्र आठ जिलों में ही इतने मरीज मिले। 

पटना सिटी में डॉक्टर समेत 3 संक्रमित
एनएमसीएच के मॉइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में हुई जांच में अस्पताल के एक डॉक्टर समेत दो मरीज संक्रमित पाए गए। दोनों पटना के रहनेवाले हैं। अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को 325 संभावित मरीजों के नमूनों की जांच की गई। जिसमें वैशाली से आए 298 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। लेकिन अस्पताल में संग्रह किए गए 27 सैंपल की जांच में एक डॉक्टर समेत दो मरीज संक्रमित पाए गए। अस्पताल में कोराना निर्देशों का पालन के साथ जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।

बीते एक हफ्ते में बढ़े कोरोना के केस
बीते एक हफ्ते में बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। 6 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या  61 थी, वहीं 7 अप्रैल को 76 हुई। 8 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो गई। 9 अप्रैल को 145, 10 अप्रैल को 174, 11 अप्रैल को 214 और फिर 12 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 236 पहुंच गई। 

देश में19वें पायदान पर बिहार
देश में बुधवार को कुल 7835 नए मामले सामने आए। बिहार का स्थान देश में 19वां है। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 40 हजार 236 हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें