Hindi Newsबिहार न्यूज़corona update patna administration showed strictness if caught without wearing mask then fined

दो गज दूरी, मास्क है जरूरी... प्रशासन ने दिखाई सख्ती, बगैर मास्क लगाये पकड़े गए तो जुर्माना

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा 5 धावा दल को समाहरणालय परिसर से हरी...

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Tue, 14 Dec 2021 02:53 PM
share Share

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा 5 धावा दल को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह दल भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखेगा।

डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे उनपर पचास रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा सभी सिटी बसों में कोई भी खड़ा होकर सफर नहीं करेगा। यात्री खड़े पाये गये तो बस चालक पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर बस दोबारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पकड़ी गई तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।

कोविड कंट्रोल रूम शुरू

कोविड कंट्रोल रूम निबंधन एवं परामर्श केंद्र में कार्यरत हो चुका है। इसकी दूरभाष संख्या 0612- 2219080/ 2249964 है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कोविड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए तीन पालियों में कर्मियों की तैनाती कर  कंट्रोल रूम को कार्यरत बनाया गया है। कांटेक्ट ट्र्रेंसग सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है।  

यही नहीं, सरकारी के अलावा जिले के 9 प्राइवेट लैब में भी कोरोना की जांच की जाएगी। इन लैबों को जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर देनी होगी। साथ ही रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। यह जानकारी डीएम ने बैठक के बाद दी। बताया कि जिले में सोमवार को तीन व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्टिव केस की संख्या 61 हो गई है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में र्टेंस्टग कार्य पर विशेष ध्यान देने तथा तेजी लाने का निर्देश दिया। 

अलर्ट मोड में रहेंगे अधिकारी

जिलाधिकारी ने तीसरी लहर को देखते हुए कहा कि लोगों को सजग एवं सावधान रहने की जरूरत हैर्, ंकतु घबराना नहीं है। डीएम  ने अधिकारियों को भी अलर्ट मोड में रहने तथा आगे की तैयारी रखने का निर्देश दिया है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें