Hindi Newsबिहार न्यूज़Corona update Infection rate decreased in Patna 6 died 1218 new cases of corona were found

Corona update: पटना में संक्रमण दर घटी, 6 की मौत, 1218 कोरोना के नए केस मिले

पटना में कोरोना से मंगलवार को छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 1218 नए संक्रमित मिले। सक्रिय संक्रमितों की संख्या 11 हजार 337 हो गई है। पिछले एक दिन की तुलना में संक्रमितों की संख्या में 183 की बढ़ोतरी...

पटना हिन्दुस्तान टीम Tue, 18 Jan 2022 10:22 PM
share Share
Follow Us on

पटना में कोरोना से मंगलवार को छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 1218 नए संक्रमित मिले। सक्रिय संक्रमितों की संख्या 11 हजार 337 हो गई है। पिछले एक दिन की तुलना में संक्रमितों की संख्या में 183 की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन संक्रमण दर में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। 

मंगलवार को संक्रमण दर 13.57 प्रतिशत रही, जबकि एक दिन पहले सोमवार को यह 16.01 प्रतिशत थी। मंगलवार को पीएमसीएच के बच्चा कोविड वार्ड में पहली बार दो साल का बच्चा भर्ती हुआ। सहरसा का मो. जीशान गंभीर रूप से संक्रमित होकर बच्चा वार्ड में भर्ती है। बुधवार को 16 वर्षीय किशोर समेत छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से चार मौत एम्स में जबकि दो की मौत पीएमसीएच में हुई। 

एम्स में भर्ती नवादा का 16 वर्षीय किशोर कई गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित था। एम्स में मरने वाले अन्य संक्रमितों में कटिहार के मनोज कुमार, दानापुर के बिफन कुमार और पटना की सुशीला देवी शामिल हैं। बिफन कुमार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंचा था। इलाज के दौरान जांच होने पर व कोविड संक्रमित पाया गया था। वहीं पीएमसीएच में सीवान के रवींद्र नाथ सिंह और सारण के राजेंद्र राय की मौत कोरोना से हुई। 

मंगलवार को पीएमसीएच में 604 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें 47 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में पीएमसीएच के तीन डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं एम्स में 1470 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें 320 संक्रमित मिले। इनमें पटना के 125 संक्रमित शामिल हैं। मंगलवार को एम्स में 21 संक्रमित भर्ती हुए, जबकि 25 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। अब भर्ती मरीजों की संख्या 415 रह गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें