Hindi Newsबिहार न्यूज़Corona s havoc did not stop in Bihar 281 new infected were found one patient died

बिहार में कोरोना का कहर थमा नहीं, 281 नये संक्रमित मिले, एक मरीज की मौत

बिहार में 281 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इस दौरान राज्य में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 1815 सक्रिय मरीज इलाजरत है। राज्य में 07 फरवरी को 235, 08...

Yogesh Yadav पटना हिन्दुस्तान, Wed, 9 Feb 2022 09:25 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में 281 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इस दौरान राज्य में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 1815 सक्रिय मरीज इलाजरत है। राज्य में 07 फरवरी को 235, 08 फरवरी को 273 नये संक्रमित मिले थे।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 39 हजार 364 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत रही। एक दिन पूर्व भी राज्य में संक्रमण दर समान थी। राज्य में 488 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.28 प्रतिशत से बढ़कर 98.30 प्रतिशत हो गयी। 

चार जिलों में नहीं मिले नये संक्रमित 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, चार जिलों जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर व शेखपुरा में नये संक्रमित नहीं मिले। पटना में सर्वाधिक 69 नये संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, अररिया में 4, अरवल में 1, औरंगाबाद में 3, बांका में 3, बेगूसराय में 7, भागलपुर में 6, भोजपुर में 8, बक्सर में 6, दरभंगा में 5, पूर्वी चंपारण में 4, गया में 5, गोपालगंज में 9, जमुई में 4, कैमूर में 1, कटिहार में 8, खगड़िया में 1, किशनगंज में 12 मरीज मिले।

मधेपुरा में 6, मधुबनी में 3, मुजफ्फरपुर में 16, नालंदा में 2, नवादा में 4, पूर्णिया में 17, रोहतास में 6, सहरसा में 17, सीतामढ़ी में 11, सारण में 9,  शिवहर में 1, सीतामढी में 3, सीवान में 4, सुपौल में 5, वैशाली में 5, पश्चिमी चंपारण में  14 और दूसरे राज्यों से बिहार आए 2 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया। 

राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 8 लाख 28 हजार 101 मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से अबतक 8 लाख 14 हजार 41 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 12,244 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें