बिहार में बढ़ रहा कोरोना, लखीसराय जेल बनेगा महिला कैदियों का क्वारन्टीन सेंटर, पुरुष जाएंगे भागलपुर
कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह से अब कैदियों को भी सुरक्षित रखने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में लखीसराय मंडल कारा को महिला कैदियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया जाएगा।पुरुष कैदियों को...
कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह से अब कैदियों को भी सुरक्षित रखने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में लखीसराय मंडल कारा को महिला कैदियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया जाएगा।पुरुष कैदियों को भागलपुर जेलने की तैयारी है। हालांकि इसे लेकर पुरुष कैदियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
बुधवार को लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज को पहुंचे कुख्यात अपराधियों ने पत्रकारों के बीच इसका विरोध किया। कुख्यात अपराधियों में शामिल प्रोपर्टी डीलर अरुण सिंह हत्याकांड के अभियुक्त ब्रजनंदन शर्मा उर्फ ढिल्लन सिंह, तिहरा हत्याकांड के आरोपी किरण सिंह पोखरामा के अलावा मंडल कारा में बंद रामगढ़चौक के सुनील कुमार शर्मा एवं तेतरिया सिंघौल के सुरेंद्र यादव ने भागलपुर जेल जाने का विरोध किया।
अपराधियों ने कहा कि उनलोगों को भागलपुर जेल को छोड़कर किसी अन्य जेल में शिफ्ट कर दिया जाए, वह मंजूर है, लेकिन भागलपुर जेल वे लोग किसी भी कीमत पर नहीं जाएंगे। यदि उनलोगों के साथ जबर्दस्ती की जाएगी तो वे लोग मंडल कारा के भीतर ही धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। कैदियों ने आरोप लगाया कि भागलपुर जेल में कैदियों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होता है। वहां बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में वे लोग सड़क पर लेट जाएंगे, लेकिन भागलपुर नहीं जाएंगे।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण कैदियों के लिए क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था की जा रही है। लखीसराय को महिला और मुंगेर मंडल कारा को पुरुष कैदियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। यानी भागलपुर के आसपास के जिलों के जितने भी मामलों में यदि महिला व पुरुष अपराधियों की गिरफ्तारी होगी तो महिला कैदियों को लखीसराय व पुरुषों को मुंगेर जेल में 10 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा।
10 दिनों के क्वारंटीन के बाद संबंधित कैदियों को उनके जिले के जेलों में भेज दिया जाएगा। वहीं लखीसराय मंडल कारा में बंद पुरुष कैदियों को शहीद जुब्बा साहनी सेंट्रल जेल भागलपुर भेजे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मंडल कारा लखीसराय में कुल 676 की संख्या में कैदी मौजूद हैं।