Hindi Newsबिहार न्यूज़Corona infected increased two and a half times in two days in Bihar 1407 reports positive in Patna

बिहार में दो दिनों में ढाई गुना बढ़े कोरोना संक्रमित, पटना में 1407 की रिपोर्ट पॉजिटिव

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालत यह है कि दो दिनों में ही नए संक्रमितों की संख्या करीब ढाई गुना बढ़ गई। मंगलवार को राज्यभर में 893 संक्रमित मिले थे, जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 2379...

Yogesh Yadav पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो , Thu, 6 Jan 2022 09:50 PM
share Share

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालत यह है कि दो दिनों में ही नए संक्रमितों की संख्या करीब ढाई गुना बढ़ गई। मंगलवार को राज्यभर में 893 संक्रमित मिले थे, जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 2379 पर पहुंच गया। इनमें अकेले 1407 मरीज सिर्फ पटना में मिले हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा ढाई हजार के पास पहुंच गया है। इसके पहले राज्य में 27 मई, 2021 को 2568  संक्रमित मिले थे।

गया दूसरे स्थान पर रहा, जहां 177 नये मरीज मिले। वहीं, तीसरे स्थान पर रहे मुजफ्फरपुर में 137 मरीजों की पहचान की गई। शिवहर को छोड़कर राज्य के सभी 37 जिलों में संक्रमित मिले हैं। राज्य में बुधवार को जहां 1659 मामले सामने आए थे, वहीं अकेले पटना में 1015 संक्रमित मिले थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को अररिया में 19, अरवल में 10, औरंगाबाद में 13, बांका में 12, बेगूसराय में 71, भागलपुर में 27, भोजपुर में 24, बक्सर में 8, दरभंगा में 24, पूर्वी चंपारण में 12, गोपालगंज में 4, जमुई में 8, जहानाबाद में 23, कैमूर में 19, खगड़िया में 2 मरीज मिले।

इसके अलावा किशनगंज में 27, लखीसराय में 21, मधेपुरा में 36, मुंगेर में 20, नालंदा में 25, नवादा में 10, पूर्णिया में 15, रोहतास में 15, समस्तीपुर में 31, सारण में 52, शेखपुरा में 8, सीतामढ़ी में 10, सीवान में 9, सुपौल में 4, वैशाली में 35, पश्चिमी चंपारण में 18 संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, दूसरे राज्यों से बिहार आए 25 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

1.73 लाख सैम्पल की जांच 

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 73 हजार 745 सैंपल की कोरोना जांच की गई और संक्रमण दर बढ़कर 1.36 प्रतिशत हो गयी। एक दिन पूर्व यह 1.00 प्रतिशत थी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5785 हो गई। इसके पूर्व राज्य में 13 जून, 2021 को 5311 सक्रिय मरीज थे। 

कैमूर व शिवहर में बुधवार को नहीं मिले थे मरीज 

राज्य के 38 जिलों में एक दिन पूर्व यानी बुधवार को 36 जिलों में कोरोना के संक्रमण के नये मामले मिले थे। सिर्फ कैमूर व शिवहर में नए मामले नहीं मिले थे। गुरुवार को कैमूर में 19 नये संक्रमण के मामले पाए गए, जबकि शिवहर एकमात्र जिला रहा जहां लगातार दूसरे दिन भी नया संक्रमित नहीं मिला। 

ऐसे बढ़ा संक्रमण 

तिथि      संक्रमण दर (प्रतिशत में)
01 जनवरी  0.87 
02 जनवरी  0.36  
03 जनवरी  0.29 
04 जनवरी  0.61
05 जनवरी  1.00 
06 जनवरी  1. 36 

अगला लेखऐप पर पढ़ें