Hindi Newsबिहार न्यूज़Corona havoc in Bihar: Samastipur Administration Sent all 31 people to isolation ward at ANM Training Center at Patori Who came in contact with Corona positive patient

वैशाली के कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी 31 लोगों को प्रशासन ने किया आइसोलेट

वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज करने वाले ग्रामीण डॉक्टर व उसके संपर्क में आए पटोरी व मोहनपुर प्रखंड के कुल 31 लोगों को अनुमंडल प्रशासन ने पटोरी के एएनएम ट्रेनिंग...

Sunil Abhimanyu शाहपुर पटोरी मोहनपुर (समस्तीपुर) | हिंदुस्तान टीम, Fri, 17 April 2020 01:44 PM
share Share

वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज करने वाले ग्रामीण डॉक्टर व उसके संपर्क में आए पटोरी व मोहनपुर प्रखंड के कुल 31 लोगों को अनुमंडल प्रशासन ने पटोरी के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को आइसोलेट कर दिया है। एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि आइसोलेट किए गए सभी लोगों के कोरोना की जांच कराई जा रही है।
 
इस सूचना के बाद पूरे पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार सुबह इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संदिग्ध परिवारों के कुल 31 सदस्यों को अस्पताल की एंबुलेंस से लाकर पटोरी स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में आइसोलेट कर दिया। जांच रिपोर्ट आने तक सभी को आइसोलेशन सेंटर में ही रखा जाएगा। 

आइसोलेट किए गए लोगों में राघोपुर (वैशाली) निवासी कोरोना के रोगी का इलाज करने वाले मोहनपुर प्रखंड के रसलपुर निवासी ग्रामीण चिकित्सक, उनके परिवार के सदस्य, कोरोना संक्रमित के कुछ संबंधी, जहां रोगी कुछ समय के लिए ठहरा था। इसके अलावा उसके पिता की अंत्येष्टि में शामिल पटोरी प्रखंड के धमौन गांव में ब्याही गई तीन बहनों के परिवार के सदस्य शामिल हैं। आइसोलेट किए गए लोगों में पुरुषों के अलावा कई महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मामले में गंभीरता से देख रहा है।

धमौन के 12 व रसलपुर के 19 लोग आइसोलेट
राघोपुर वैशाली निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज लगभग 10 दिनों पूर्व पटोरी प्रखंड के आमदीपुर व मोहनपुर प्रखंड के सरारी गांव के अपने संबंधियों के घर गया था, जहां तबीयत खराब होने पर उसका इलाज मोहनपुर प्रखंड के पत्थरघाट स्थित एक निजी क्लीनिक चलाने वाले रसलपुर निवासी एक ग्रामीण चिकित्सक से कराया गया था। इलाज के बाद वह अपने घर लौट गया। इस बीच धमौन में ब्याही गयी मरीज की तीन बहनें उससे मिलने गई थीं। जब राघोपुर निवासी रोगी की तबीयत अधिक खराब हुई तो लक्षण के आधार पर वैशाली जिला प्रशासन ने उसकी कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अमिताभ रंजन ने बताया कि वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के एक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले संदिग्ध 31 लोगों को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। इनमें मोहनपुर प्रखंड के रसलपुर के 19 एवं पटोरी प्रखंड के धमौन के 12 लोग शामिल हैं। 

मरीज के संपर्क में आए 31 लोगों को आइसोलेट कर चिकित्सकों का दल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए नमूना इकट्ठा कर रहा है। दोनों प्रखंडों में वैसे अन्य संभावित लोगों की पहचान की जा रही है जो इन संदिग्धों के संपर्क में आए हैं। - मो. शफीक, एसडीओ, पटोरी 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख