Hindi Newsबिहार न्यूज़corona cases reduced in bihar now new patients found less than recovered patients doctors advice

पटना में नौ दिन बाद घटा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में मिले 1575 नए मरीज

पटना में नौ दिन बाद कोरोना का संक्रमण घटा है। पिछले 24 घंटे में आठ डॉक्टर समेत 1575 नए संक्रमित मिले और तीन मरीजों की मौत हुई है। जिले में सात जनवरी को इससे कम 1314 संक्रमित मिले थे। आठ जनवरी को 1956...

Ajay Singh वरीय संवाददाता , पटना Mon, 17 Jan 2022 06:37 AM
share Share

पटना में नौ दिन बाद कोरोना का संक्रमण घटा है। पिछले 24 घंटे में आठ डॉक्टर समेत 1575 नए संक्रमित मिले और तीन मरीजों की मौत हुई है। जिले में सात जनवरी को इससे कम 1314 संक्रमित मिले थे। आठ जनवरी को 1956 संक्रमित मिले थे। तीसरी लहर के दौरान अब तक सबसे ज्यादा 2566 संक्रमित दस जनवरी को मिले थे। उसके बाद से ही कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट हो रही है। रविवार को संक्रमण दर में भी एक दिन पहले की तुलना में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को संक्रमण दर 17.40 रही। शनिवार को यह दर 19.25 थी जबकि 2305 संक्रमित मिले थे।

रविवार को मिले संक्रमितों में एम्स, पीएमसीएच और एनएमसीएच के चार-चार डॉक्टर भी शामिल हैं। अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 13182 हो गई है। पटना में रविवार को कुल 9050 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है। इससे पहले यह संख्या 13971 थी।

अस्पतालों में भी लगातार तीसरे दिन भर्ती होनेवाले नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। एम्स पटना में रविवार को 12 नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि 16 लोग स्वास्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। अब वहां भर्ती मरीजों की संख्या 58 हो गई है। वहीं पीएमसीएच में दो लोग भर्ती हुए जबकि तीन डिस्चार्ज किए गए। अब वहां भर्ती मरीजों की संख्या आठ हो गई है। आठ में से छह संक्रमित आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

संक्रमितों की संख्या में गिरावट राहत की बात है। अस्पतालों में भी मरीज भर्ती होने से ज्यादा डिस्चार्ज होने लगे हैं। वहीं कोरोना सैंपलों की जांच में भी संक्रमण में कमी की ओर संकेत होने लगा है। कोरोना अपने चरम पर पहुंच कर कम हो रहा है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। अभी कुछ दिन और कड़ाई से कोरोना नियमों का पालन करना होगा। 

डॉ. संजीव कुमार, कोरोना के नोडल पदधिकारी, एम्स पटना

यह राहत की बात है। कहीं ना कहीं नाइट कर्फ्यू, प्रशासन व आमलोगों द्वारा बरती जा रही सतर्कता के कारण ही यह कमी आई है। अब भी लोग कोरोना मानकों का पालन जारी रखें। बाहर निकलने पर मास्क पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बिना जरूरत के घर से ना निकलें। हम जल्द कोरोना पर काबू पा लेंगे।

डॉ. विभा कुमारी सिंह, सिविल सर्जन

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें