Hindi Newsबिहार न्यूज़corona again picked up speed in patna 11 new infected were found 75 new cases in 14 days

पटना में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 11 नए संक्रमित मिले, 14 दिनों में 75 नए केस

एजी कॉलोनी के बाद पटना का पटेल नगर इलाका कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। मंगलवार को पटना में मिले कुल 11 नए संक्रमितों में से आठ पटेल नगर के निवासी हैं। ये सभी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोग...

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Tue, 14 Dec 2021 11:07 PM
share Share
Follow Us on

एजी कॉलोनी के बाद पटना का पटेल नगर इलाका कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। मंगलवार को पटना में मिले कुल 11 नए संक्रमितों में से आठ पटेल नगर के निवासी हैं। ये सभी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोग हैं। सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के दौरान इनकी जांच कराई गई थी। रविवार को पटेलनगर निवासी मृत कोरोना संक्रमित महिला और उसके किराएदार जो डिलीवरी ब्वॉय हैं के संपर्क में आए 20 से ज्यादा लोगों की जांच की गई थी। उनमें ये आठ लोग संक्रमित पाए गए। 

सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर में पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित पटेलनगर और एजी कॉलोनी इलाके से ही मिले हैं। दिसंबर में अबतक 75 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें एक तिहाई से ज्यादा लोग एजी कॉलोनी और पटेलनगर से ही मिले हैं। मंगलवार को मिले अन्य संक्रमितों में से एक कंकड़बाग का है, जबकि दो अन्य के निवास की जानकारी जुटाई जा रही है। नवबर तक कोरोना की गति सुस्त होने के बाद दिसंबर से अचानक कोरोना की गति तेजी से बढ़ रही है। एक दिसंबर से 14 दिसंबर तक कुल 74 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 

डिलीवरी ब्वॉय बना कोरोना का वाहक

पटेलनगर में एक ऑनलाइन कंपनी में काम करनेवाला डिलीवरी ब्वॉय कोरोना का वाहक बन गया है। उसकी मकान मालकिन की रविवार को कोरोना से मौत हो चुकी है। वह महिला किडनी, लीवर और फेफड़े की बीमारी से भी ग्रसित थी। आईजीआईएमस में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा महिला और डिलीवरी ब्वॉय के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की गई। उसमें आठ लोग पॉजिटिव पाए गए। इसी तरह एजी कॉलोनी के एक अपार्टमेंट के दो संक्रमित से 13 लोग अबतक संक्रमित हो चुके हैं। वे सभी अपार्टमेंट में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। 

संपर्क में आए लोग जरूर कराएं जांच : सिविल सर्जन

पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच आवश्यक रूप से कराने की अपील की। कहा कि यदि कोई किसी शादी समारोह में जाते हैं अथवा किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जहां से कोई कोरोना पॉजिटिव मिला हो, तो अपनी जांच जरूर कराएं। हल्का लक्षण भी दिखे तो जांच कराना जरूरी है। समय पर जानकारी मिलने से सही समय पर इलाज होने से स्थिति गंभीर होने से बचाया जा सकता है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें