Hindi Newsबिहार न्यूज़Contested election with donations Shivrani won with record votes JDU State Vice President Shweta Suman ranked 12th

चंदा लेकर लड़ा चुनाव, रिकार्ड वोटों से जीतीं शिवरानी, 12वें स्थान पर रहीं जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष श्वेता सुमन

भभुआ के रामपुर में मतदाताओं के एक महिला प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए न सिर्फ चंदा दिया बल्कि वोटों की झड़ी भी लगा दी। इसका असर रहा कि अनुसूचित जाति की शिवरानी देवी रिकार्ड मतों से जिला परिषद सदस्य...

Yogesh Yadav रामपुर (भभुआ) एक संवाददाता, Thu, 18 Nov 2021 04:07 PM
share Share

भभुआ के रामपुर में मतदाताओं के एक महिला प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए न सिर्फ चंदा दिया बल्कि वोटों की झड़ी भी लगा दी। इसका असर रहा कि अनुसूचित जाति की शिवरानी देवी रिकार्ड मतों से जिला परिषद सदस्य पद की जीत गई हैं। शिवरानी ने 23310 मत पाकर शिशम को 19590 वोटों से हराया। कुमार शिशम को सिर्फ 3720 मत प्राप्त हुए। 

इस चुनाव की सबसे अहम बात यह रही कि रामपुर सीट से जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्वेता सुमन को करारी हार मिली है। सिर्फ 1687 मत प्राप्त पाते हुए वह 12वें स्थान पर चली गई हैं। पिछली बार के पंचायत चुनाव में श्वेता ने भगवानपुर की जिला परिषद सदस्य की सीट जीती थीं। इस बार के चुनाव में इन्होंने अपना चुनाव क्षेत्र रामपुर बनाया और हार मिली। 

श्वेता सुमन ने पिछले विधानसभा चुनाव में रालोसपा के टिकट पर मोहनियां सुरक्षित सीट से भाग्य अजमाया था। इन्हें राजद की संगीता कुमार से हार मिली थी। जिले में शिवरानी सबसे अधिक मत लाने और सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाली महिला बन गई हैं। 

बुधवार को भगवानपुर जिला परिषद सदस्य पद का चुनाव परिणाम आया तो कल तक सबसे अधिक मत 15715 पाने वाली महिलाओं में समदेइया देवी का नाम था। इनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रहीं मुस्कान कुमारी की झोली में 7461 मत प्राप्त हुए थे। लेकिन, शिवरानी को मिले मत व जीत के मतों में काफी का अंतर बनाते हुए आगे निकल गईं।

चैनपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पद से बुल्लू राम चुनाव जीते थे। इन्हें 9095 और इनके प्रतिद्वंदी आलोक कुमार को 8229 मत मिले थे। जबकि चैनपुर उत्तरी सीट से 5776 मत लानेवाले अखिलेश प्रसाद चौरसिया ने जीत दर्ज कराई थी। इनके प्रतिद्वंदी रहीं रुकमणि देवी को 3822 मत मिले थे।

चांद पूरबी सीट पर मणि सिंह 5527 मत लाकर चुनाव जीते हैं। जबकि इनके प्रतिद्वंदी आलोक परमार सिंह को 4963 वोट पर संतोष करना पड़ा था। चांद प्रखंड की ही पश्चिमी सीट से जिला परिषद के चेयरमैन रहे विश्वंभर नाथ सिंह यादव ने 6424 मत लाकर पुष्प कुमार सिंह को चुनाव हराया था। पुष्प को 5506 मत हासिक हो सके थे।

पति ने बनाई है राष्ट्रीय मजदूर संघ एकता पार्टी

रामपुर से जिला परिषद सदस्य पद से नवनिर्वाचित शिवरानी देवी के पति नंदलाल राम ने राष्ट्रीय मजदूर संघ एकता पार्टी बनाई है। पूछने पर उन्होंने बताया कि वह कांग्रेस के सदस्य थे। जब लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें टिकट नहीं मिला तो सासाराम संसदीय क्षेत्र की सांसद रहीं मीरा कुमार के खिलाफ वर्ष 2014 में चुनाव लड़े। इसके पहले वर्ष 2005 में भभुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर हार का स्वाद चख चुके हैं। हालांकि पिछले पंचायत चुनाव में भी शिवरानी ने जिला परिषद सदस्य पद से चुनाव लड़ा था। लेकिन, सविता देवी से चुनाव हार गई थीं। इस बार सविता देवी को मात्र 978 मत मिले हैं।

आमजनों के रोजी-रोजगार के लिए करेंगे संघर्ष

जिला परिषद सदस्य पद से पहली बार चुनाव में जीत दर्ज करने वाली शिवरानी देवी ने कहा कि वह गरीब हैं। अधिया-बंटइया पर खेत लेकर किसी तरह पेट पालने वाले उनके पति का पूरा समय समाजसेवा में कट जाता है। वह गरीबी झेल व देख रही हैं। इसलिए वह आमजनों के रोजी-रोजगार के लिए संघर्ष करेंगी। योजनाओं में स्थानीय मजदूरों को काम दिलवाएंगी। सदन में क्षेत्र के विकास को लेकर मुखर रहेंगी।

रामपुर जिला परिषद सदस्य पद का चुनाव परिणाम

प्रत्याशी मत

शिवरानी देवी 23310
कुमारी शिशम 3720
रिंकू देवी 2751
उर्मिला देवी 2613
कल्पना देवी 2032
कुसुम देवी 1376
गुड्डी देवी 1671
चिंता देवी 1726
नैना कुमारी 1002
पिंकी कुमारी 1339
मनोरमा देवी 1910
रीता देवी 2104
श्वेता सुमन 1687
सविता देवी 978
सोनी देवी 933

अगला लेखऐप पर पढ़ें